Thursday, May 16, 2024
Advertisement

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ग्रुप मैचों में होगी इन टीमों से भिड़ंत, जानें पूरा शेड्यूल

ICC Under 19 World Cup: साउथ अफ्रीका में 19 जनवरी से आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 जनवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ पहला मुकाबला खेलते हुए करेगी।

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey
Updated on: January 19, 2024 14:37 IST
India Under 19 Team- India TV Hindi
Image Source : BCCI/TWITTER भारतीय अंडर 19 टीम

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आज से साउथ अफ्रीका में आगाज हो गया है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 4-4 के चार अलग ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें भारतीय टीम को ग्रुप ए में शामिल किया गया है, जिसमें उसके साथ बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका की अंडर 19 टीम भी शामिल है। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उदय सहारन संभाल रहे हैं। बता दें कि अब तक भारत ने 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है।

बांग्लादेश से पहला तो अमेरिका से आखिरी मैच

भारतीय अंडर 19 टीम का वर्ल्ड कप में शेड्यूल देखा जाए तो उसे 20 जनवरी को बांग्लादेश अंडर 19 टीम के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्लोमफोंटेन के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद टीम को कुछ दिन का ब्रेक मिलेगा और दूसरा मैच उन्हें 25 जनवरी को आयरलैंड टीम के खिलाफ ब्लोमफोंटेन के मैदान पर ही खेलना है। वहीं ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारतीय टीम 28 जनवरी को अमेरिका अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी।

ग्रुप स्टेज में भारतीय अंडर 19 टीम का शेड्यूल

20 जनवरी - भारत अंडर 19 बनाम बांग्लादेश अंडर 19

25 जनवरी - भारत अंडर 19 बनाम आयरलैंड अंडर 19

28 जनवरी - भारत अंडर 19 बनाम अमेरिका अंडर 19

अंडर 19 वर्ल्ड कप में इतने बजे शुरू होंगे भारतीय टीम के मैच

साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुके अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों के शुरू होने की टाइमिंग को लेकर बात की जाए तो वह भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू होंगे।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत टीम का पूरा स्क्वॉड

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी। 

रिजर्व खिलाड़ी - प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement