Sunday, May 05, 2024
Advertisement

ICC Women's WC 2022: भारत के खिलाफ साल 2017 विश्व कप में मिली हार को नहीं भूल पाई हैं ताहिला मैकग्रा

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था तो उसमें मैकग्रा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रही थीं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: March 17, 2022 18:50 IST
ICC Women's WC 2022, Tahila McGrath, Australia vs India, 2017 World Cup, India beat Australia, crick- India TV Hindi
Image Source : GETTY Tahila McGrath

Highlights

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट में अभी चार मैचों में चार जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है
  • भारतीय टीम को विश्व कप 2022 में चार मैचों में से दो में जीत जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है

विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में भारत से मिली उलटफेर भरी हार के बाद भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने खेल के तरीके में बदलाव कर दिया हो लेकिन ऑल राउंडर ताहिला मैकग्रा ने शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले लीग मैच से पहले कहा कि हाल के दिनों में उन्होंने इस मुकाबले के बारे में चर्चा नहीं की है। छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का पांच साल पहले विश्व कप अभियान भारत से सेमीफाइनल में मिली 36 रन की हार से समाप्त हो गया था। 

अभी टीम चार मैचों में चार जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। भारत को हालांकि गत चैम्पियन इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से हार झेलनी पड़ी जिससे टीम दो जीत से तीसरे स्थान पर बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: ग्लेन मैक्सवेल ने बताया, कप्तानी का बोझ हटने से विरोधी टीम के लिए और खतरनाक साबित होंगे कोहली

ताहिला मैकग्रा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘यह काफी पहले की बात है, वो (2017 में सेमीफाइनल) मैच ऐसा था, जिसके बारे में शायद हमने इसके तुरंत बाद काफी बात की। यह ऐसा मैच था, जिससे हमने वास्तव में प्रेरणा ली और अपनी खेल के तरीकों और हम किस तरह का क्रिकेट खेलते, इन्हें फिर से नया स्वरूप दिया। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हाल के दिनों में हमने इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की है। हम अपने खेलने के तरीके में काफी सरल रहे। प्रत्येक मैच को उसी तरह लेते और हम जिस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उसी तरह का क्रिकेट खेलते हैं। इसलिये हम इस समय जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, उससे काफी खुश हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- रूट ने टेस्ट में जड़ी बैक टू बैक सेंचुरी, इस मामलें में स्मिथ, विलियमसन और कोहली को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था तो उसमें मैकग्रा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल में भारत के खिलाफ श्रृंखला में भले ही सफलता मिली हो। लेकिन यह नयी जगह है, नया टूर्नामेंट है इसलिये कुछ भी हो सकता है क्योंकि वह विश्व स्तरीय टीम है। ’’ 

मैकग्रा ने कहा, ‘‘हम उनके खिलाफ अपनी रणनीति बनायेंगे, कल अच्छी ट्रेनिंग करेंगे और शनिवार को उन्हें हराने के लिये सर्वश्रेष्ठ करेंगे। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement