Saturday, April 27, 2024
Advertisement

ICC Women's ODI Rankings: स्मृति मंधाना आठवें स्थान पर बरकरार, झूलन गोस्वामी को हुआ नुकसान

स्मृति मंधाना बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर बरकरार, लेकिन गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा।

Rajeev Rai Written by: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: June 21, 2022 20:57 IST
Smriti Mandhana, Jhulan Goswami, ICC rankings, ICC women rankings- India TV Hindi
Image Source : GETTY Smriti Mandhana and Jhulan Goswami

Highlights

  • स्मृति मंधाना बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय
  • मंधाना ने इस साल नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 411 रन बनाए
  • झूलन गोस्वामी को गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान

आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खत्म हुई वनडे सीरीज के बाद महिलाओं की रैंकिग में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आईसीसी द्वारा मंगलवार को जारी की ताजा रैंकिंग में भारतीय दिग्गज झूलन गोस्वामी को नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि टीम की स्टार परफॉर्मर स्मृति मंधाना अपने स्थान पर कायम हैं। 

भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर बरकरार हैं। जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को गेंदबाजों की सूची में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। 

बात करें बल्लेबाजों की रैंकिग की तो इस साल नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 411 रन बनाने वाली 25 साल की मंधाना बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। मंधाना ने विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी जड़ा था। बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद इंग्लैंड की नताली स्कीवर का नंबर आता है। 

झूलन गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर हैं। झूलन ने इस साल अब तक नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए हैं। झूलन को दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने पछाड़ा जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपनी टीम के क्लीन स्वीप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की जेन जोनासेन गेंदबाजों की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। ऑलराउंडरों की सूची में भारत की दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर बनी हुई हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement