Monday, May 20, 2024
Advertisement

हे राम! वर्ल्ड कप 2023 का ऐसा आगाज, टीम इंडिया को भारी नुकसान

ICC World Cup 2023 : भारतीय टीम की विश्व कप की तैयारी को एक तरह से धक्का लगा है। पहले इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला रद हुआ और अब नीदरलैंड के खिलाफ होने वाला मैच भी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: October 03, 2023 17:03 IST
Team India - India TV Hindi
Image Source : GETTY Team India

ICC World Cup 2023 Both Practice matches of Team India canceled due to rain : वनडे विश्व कप 2023 को लेकर आईसीसी ने तैयारी की थी कि इससे पहले कि मुख्य मुकाबले खेले जाएं, सभी टीमों को दो दो प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए मिल जाएं। ऐसा हुआ भी, लेकिन भारतीय टीम के साथ लगता है गलत हो गया। टीम इंडिया को दो प्रैक्टिस मैच मिले थे, पहला मुकाबला 29 सितंबर को इंग्लैंड के साथ खेलना था, वहीं दूसरा मैच आज यानी तीन अक्टूबर को नीदरलैंड्स के साथ भिड़ना था। लेकिन मजे की बात कहें या फिर दुर्भाग्य कि एक भी मैच नहीं हो पाया। दोनों मैचों में ​बारिश ने खलल डाला। अब से कुछ ही देर पहले आज के मैच को लेकर भी ऐलान कर दिया गया कि अब ये मुकाबला नहीं हो पाएगा। 

टीम इंडिया के दोनों प्रैक्टिस मैच हुए रद 

भारतीय टीम विश्व कप से पहले एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाई। दोनों मैचों में बारिश का साया रहा और आखिरी में उसे रद कर देना पड़ा। इस बीच अब विश्व कप भले 5 अक्टूबर से शुरू हो जाए, लेकिन भारतीय टीम को आठ अक्टूबर को पहली बार मैदान में उतरना है। उस दिन चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा। इस बीच जहां टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच के लिए तरसती रही, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम पहले तो भार​त के खिलाफ तीन वनडे मैच खेल चुकी है, वहीं अब पाकिस्तान के खिलाफ भी आज मुकाबला खेल रही है। इससे उसकी न केवल तैयारी अच्छी हो गई है, बल्कि भारतीय कंडीशन का अंदाजा भी अच्छे से हो गया है। 

भारतीय टीम का मुकाबला आठ अक्टूबर को अब चेन्नई में 
भारतीय टीम इस विश्व कप में कुल मैच खेलेगी। सभी टीमों को इतने ही मैच खेलने हैं। आईसीसी ने विश्व कप के लिए कुल 10 वेन्यू चुने हैं। इसमें से हैदराबाद को छोड़कर बाकी सभी वेन्यू पर टीम इंडिया खेलती हुई नजर आएगी। इसके साथ ही विश्व कप ​क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान को भारत में आकर प्रैक्टिस का मौका मिला है। उन्होंने अपने दोनों प्रैक्टिस मैच हैदराबाद में ही खेले हैं और पहला मैच भी यहीं पर खेलना है, इससे उसे भी कंडीशन का फायदा रहेगा। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

विराट कोहली हर विश्व कप संग निखरते जा रहे, इस दफा बड़ा मौका

वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेल पाएंगे ये धाकड़ खिलाड़ी, इस वजह से रुका रास्ता

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement