ILT20 2025-26 Live Streaming: इंटरनेशनल लीग टी20 यानी ILT20 का चौथा सीजन आज यानी 2 दिसंबर से UAE में धमाकेदार अंदाज में शुरू होने जा रहा है। दुनियाभर के बड़े T20 स्टार्स एक बार फिर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस बार लीग एक नए अध्याय में प्रवेश कर रही है, क्योंकि पहली बार प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया गया। यह लीग 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक खेली जाएगी, जिसमें 6 टीमें शिरकत करेंगी।
दिलचस्प बात ये है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 के फरवरी विंडो में आयोजित होने के कारण टूर्नामेंट की वापसी सिर्फ 10 महीनों के भीतर ही हो गई है। इस बार लीग में पहली बार प्लेयर ऑक्शन आयोजित किया गया, जिसके चलते टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। खास बात यह है कि इस समय लीग का किसी अन्य बड़े टूर्नामेंट से टकराव नहीं है, जिससे सभी टीमों को मजबूत स्क्वाड तैयार करने का मौका मिला है।
IPL से पहले खिलाड़ियों के पास बेहतरीन चांस
कायरन पोलार्ड और निकोलस पूरन फिर से ब्लू जर्सी में नजर आएंगे। टिम साउदी शारजाह वॉरियर्स की कप्तानी संभालेंगे। लॉकी फर्ग्यूसन डेजर्ट वाइपर्स का नेतृत्व करेंगे। दसुन शनाका, गुलबदीन नाइब और रोवमन पॉवेल दुबई कैपिटल्स के अहम स्तंभ होंगे। जेम्स विंस गल्फ जायंट्स की कप्तानी जारी रखेंगे। चूंकि IPL ऑक्शन करीब है, इसलिए नवीन-उल-हक, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, रहमानुल्लाह गुरबाज, लियाम लिविंगस्टोन, जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे।
ILT20 में दिखेंगे भारतीय स्टार्स
भारत के दो अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और पीयूष चावला इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा भारत के U19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद भी अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। सीजन का पहला मुकाबला मंगलवार यानी 2 दिसंबर को डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेला जाएगा। यह पिछले सीजन के फाइनल की पुनरावृत्ति भी होगी, ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है। फैंस के लिए ओपनिंग सेरेमनी भी खास रहने वाली है, जिसमें लोकप्रिय सिंगर अली जफर परफॉर्म करेंगे।
भारत में कैसे देख पाएंगे ILT20 मैच LIVE?
भारत में ILT20 टीवी पर लाइव Z नेटवर्क के टीवी चैनल &Pictures SD, Zee Cinema HD, Zee Action, Zee Thirai SD और Zee Cinemalu पर देख पाएंगे। फैंस OTT प्लेटफॉर्म Zee 5 पर टूर्नामेंट का लुत्फ उठा पाएंगे। यही नहीं, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी ILT20 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
यह भी पढ़ें:
NZ vs WI: केन विलियमसन ने टेस्ट में कमबैक करते ही किया कमाल, दिग्गज हाशिम अमला को पछाड़ दिया
वापसी के लिए तैयार है टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी, टेस्ट किया पास