Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में फैला खौफ, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में फैला खौफ, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी

IND vs AUS: टीम इंडिया जल्द ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 05, 2024 11:32 IST, Updated : Nov 05, 2024 11:59 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को दो बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। हालांकि उनमें एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने अपने आंकड़ों को हार के बाद भी सही बनाए रखा।

इस प्लेयर से खौफ में ऑस्ट्रेलिया!

इस प्लेयर के फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ खास प्लान बना रही होगी। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने अपनी वापसी कुछ इस अंदाज में की जैसे कि उन्होंने कभी ब्रेक लिया ही ना हो। अपनी वापसी के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी तबाही मचाई।

वापसी के बाद कैसा रहा पंत का प्रदर्शन

ऋषभ पंत ने अपनी वापसी के बाद 05 टेस्ट मैच खेले हैं। इन पांच मैचों की 10 पारियों में ऋषभ पंत ने 46.89 की औसत और 86.48 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं। पंत के नाम इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक भी दर्ज है। वह एक बार 99 रन पर भी आउट हुए हैं। ऋषभ अपने इस शानदार फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया भी जारी रखना चाहेंगे। जहां टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी है। ऋषभ पंत ने जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उस दौरान भी उन्होंने कंगारुओं के नाम में दम कर दिया था। गाबा में ऐतिहासिक जीत में ऋषभ पंत का रोल सबसे अहम रहा था। ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें

HBD Virat Kohli: 36 साल के हुए किंग कोहली, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट वापसी की उम्मीद

न्यूजीलैंड की हार से क्या जाग जाएगा भारत? ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement