
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतने के साथ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। कीवी टीम ने खिताबी मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है, जिसमें मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को शामिल किया है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम की तरफ से आक्रामक शुरुआत देखने को मिली जिसमें उन्होंने 14 साल पुराने बांग्लादेश टीम के एक ऐसे रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया जो भारत के खिलाफ था।
न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में बनाए 69 रन
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती पावरप्ले में अपने स्कोर को एक विकेट के नुकसान पर 69 रनों तक पहुंचा दिया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2011 में बांग्लादेश टीम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का काम किया है। दरअसल बांग्लादेश की टीम ने साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने अब इस खास लिस्ट में एंट्री करने के साथ सीधे चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। भारतीय टीम के खिलाफ आईसीसी वनडे इवेंट में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम पर है जो उन्होंने साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के मैच में बनाया था। कंगारू टीम ने उस मुकाबले में कुल 80 रन बनाए थे।
भारत के खिलाफ आईसीसी वनडे इवेंट के मैच में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
ऑस्ट्रेलिया - 80 रन (साल 2003, जोहान्सबर्ग)
इंग्लैंड - 77 रन एक विकेट पर (साल 2011, बेंगलुरु)
साउथ अफ्रीका - 77 रन 2 विकेट पर (साल 2013, कार्डिफ)
न्यूजीलैंड - 69 रन एक विकेट पर (साल 2025, दुबई)
बांग्लादेश - 68 रन एक विकेट पर (साल 2011, मीरपुर)
ये भी पढ़ें
इन 3 प्लेयर्स ने बेंच पर बैठकर काटा पूरा टूर्नामेंट, कप्तान रोहित शर्मा ने नहीं दिया एक मौका