Monday, April 29, 2024
Advertisement

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पिछला ODI मुकाबला खेले थे ये भारतीय खिलाड़ी, इस बार टीम से हैं बाहर

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला वनडे मुकाबला 4 साल पहले हुआ था। 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चार साल पहले भारतीय टीम की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेले थे, लेकिन इस बार वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Published on: September 02, 2023 13:50 IST
Yuzvendra Chahal- India TV Hindi
Image Source : GETTY Yuzvendra Chahal And Kedar Jadhav

India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मैच को क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी माना जाता है। दोनों टीमों के बीच 4 साल बाद वनडे मैच खेला जाएगा। पिछला मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2019 में खेला गया था। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, टीमें वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंटों में ही खेलती हुई नजर आती हैं। जो भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पिछले वनडे मुकाबले में खेली थी। उसमें से 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बाहर हो चुके हैं। 

ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया से हैं बाहर 

चार साल बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव हुए हैं। पिछली बार जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था, तब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। वहीं, इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उनके अलावा टीम में विजय शंकर, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है। ये खिलाड़ी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इसी वजह से इन प्लेयर्स को मौका नहीं मिला है। 

टीम इंडिया का पलड़ा है भारी 

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे एशिया कप में 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 7 मैच भारत ने और 5 मुकाबले पाकिस्तान की टीम ने जीते हैं। वहीं, 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। दूसरी तरफ भारत ने कुल 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम सिर्फ 2 बार ही एशिया कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रही है।

आखिरी बार भारत ने हासिल की जीत थी 

वनडे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार साल 2018 में मुकाबला हुआ था। तब टीम इंडिया ने 9 विकेट से मैच अपने नाम किया था। उस समय भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे। वहीं, पाकिस्तानी टीम की कमान सरफराज अहमद के हाथों में थी। 

यह भी पढ़ें: 

रोहित-अफरीदी, कुलदीप-बाबर, विराट-रऊफ के बीच एशिया कप में होगी जंग! जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी

भारत के खिलाफ पहली बार ODI मैच खेलेंगे ये 5 PAK खिलाड़ी, तोड़ सकते हैं टीम इंडिया के जीत का सपना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement