Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

IND vs SA : दूसरे मैच में बदल जाएगी Playing XI, जानिए कौन होगा बाहर!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।

Pankaj Mishra Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: June 11, 2022 11:57 IST
IND vs SA Predicted Playing 11- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IND vs SA Predicted Playing 11

Highlights

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को दूसरा टी20 मैच
  • सीरीज का पहला मैच हारकर पीछे चल रही है भारतीय टीम
  • सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडिय में खेला जाएगा

Team India Playing XI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया बुरी तरह से हारी है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन और खराब फी​ल्डिंग के कारण दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को पांच गेंद शेष रहते सात विकेट से अपने नाम कर लिया। अब सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया को इस मैच को हर हार में जीतना होगा, ताकि सीरीज में बराबरी की जा सके। इस बीच पहले मैच में जो प्लेइंग इलेवन उतरी थी, उसमें कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। 

ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ करेंगे दूसरे मैच में भी ओपनिंग 

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में तीन सलामी बल्लेबाज चुने गए थे। कप्तान केएल राहुल, ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़। लेकिन सीरीज के पहले मैच से पहले ही केएल राहुल इंजर्ड हो गए और पूरी सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में भारत के पास सलामी बल्लेबाजी के दो ही विकल्प बचे रह गए हैं। पहले मैच में ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे। ईशान किशन ने तो 48 गेंद पर 76 रन की धमाकेदार पारी भी खेली। हालांकि रुतुराज गायकवाड़ ​बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन इसके बाद भी वे 15 गेंद पर 23 रन बनाने में कामयाब हो गए थे। यानी इस मैच में भी ओपनिंग जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर उतरे, उन्होंने भी 27 गेंद पर 36 की पारी खेली। नंबर चार पर कप्तान रिषभ पंत आए और उन्होंने भी 16 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। उसके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक आए। ये दोनों नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद पर 31 रन तूफानी पारी खेली। लेकिन कार्तिक को ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। यहां तक टीम इंडिया में शायद ही कोई बदलाव दिखाई दे। 

खराब गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया को मिली पहले मैच में हार
अब बात गेंदबाजी की। ये गेंदबाजी ही थी, जिसके कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजों ने तो अपना काम किया था और 200 से ज्यादा का स्कोर भी खड़ा किया, लेकिन गेंदबाज इस स्कोर को बचा नहीं सके। भारतीय टीम छह गेंदबाजी विकल्प लेकर इस मैच में उतरी थी। इसमें हार्दिक पांड्या ने भी एक ओवर कराया, लेकिन उसमें उन्होंने 18 रन खर्च कर ​दिए। सबसे ज्यादा पिटाई हार्दिक पांड्या की ही हुई, इसके बाद युजवेंद्र चहल ने भी अपने 2.1 ओवर में 26 रन दे दिए। उन्हें अपने ओवर भी पूरे करने का मौका नहीं दिया गया। भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने अपने ओवर पूरे किए। आवेश खान को छोड़कर बाकी सभी तेज गेंदबाजों ने दस रन प्रति ओवर से ज्यादा दिए। अब जो मैच कटक में होना है, उसमें गेंदबाजी में कुछ बदलाव दिखाई दे सकते हैं। इस मैच में अर्शदीप सिंह या फिर उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है। कोई एक खिलाड़ी अपना डेब्यू करता हुआ नजर आ सकता है। लेकिन बाहर कौन बैठेगा ये ​बड़ा सवाल है। 

एक तेज गेंदबाज को जाना पड़ सकता है बाहर, उमरान मलिक की एंट्री संभव
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरहाजिरी में भुवनेश्वर कुमार अकेले अनुभवी खिलाड़ी हैं। आवेश खान ने ठीकठाक गेंदबाजी की है। हर्षल पटेल ने भी कई बार मौके बनाए। ऐसे में कौन बाहर होगा, ये अपने आप में बड़ा सवाल है। या फिर टीम इंडिया एक ही स्पिनर यानी युजवेंद्र चहल के साथ मैदान में उतरेगी, ये भी बड़ा सवाल है। इतना तो तय है कि दूसरे मैच से पहले कप्तान रिषभ पंत और हेड कोच राहुल द्रविड़ को अच्छी खासी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में अगर बदलव हुआ तो वो गेंदबाजी में ही हो सकता है, बल्लेबाजी तो ठीक थी और उन्होंने अपना काम भी किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement