Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

IND vs SL: टीम इंडिया हारी पर अक्षर पटेल ने लूटी महफिल, टी20 इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: January 06, 2023 12:29 IST
अक्षर पटेल की...- India TV Hindi
Image Source : AP अक्षर पटेल की श्रीलंकाई कप्तान ने भी की प्रशंसा

IND vs SL: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन यह हार ऐसी थी जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने दिल जीत लिया। भारत की इस पारी में अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने ऐसी जान फूंकी जैसे एक मुर्दे में जान आ गई हो। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की आधी टीम 9.1 ओवर में महज 57 रनों पर ही पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद अगली 40 गेंदों पर अक्षर और सूर्या ने ऐसा धमाल मचाया कि श्रीलंकाई गेंदबाजों के सर्दी में पसीने छूट गए।

अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने 36 गेंदों पर 51 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव के साथ छठे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। अक्षर ने इस पारी में महज 20 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उनके टी20 करियर का यह पहला अर्धशतक था, वहीं टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत के लिए भी ऐसा पहली बार हुआ कि 7वें नंबर पर आए किसी बल्लेबाज ने फिफ्टी लगा दी। इससे पहले इस पोजीशन पर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक बार भी पचासा नहीं लगा पाया था।

भारत के लिए नंबर 7 पर बेस्ट स्कोर (T20I)

  1. अक्षर पटेल- 65
  2. रवींद्र जडेजा- 44 नाबाद
  3. दिनेश कार्तिक- 41 नाबाद
  4. एमएस धोनी- 38

शर्मनाक हार से अक्षर ने बचाया

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खराब गेंदबाजी के कारण 207 रनों का लक्ष्य मिला था। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले पांच ओवर में ही महज 34 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 57 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। यहां से जीत भारत के लिए एकदम नामुमकिन नजर आने लगी थी। फिर उस मोड़ से अक्षर ने सूर्या का कुछ इस कदर साथ दिया कि आखिरी गेंद तक मैच पहुंच गया। भारत की उम्मीदें फिर से जाग गई थीं, कि अचानक सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। आखिर में शिवम मावी ने 15 गेंदों पर 26 रनों की उपयोगी पारी खेलकर उम्मीदों को बरकरार रखा था लेकिन टीम इंडिया यह मुकाबला 16 रनों से हार गई।

इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 2 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में पुणे में मिली हार के बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला अब निर्णायक होगा जो 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। एशियन चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ भारत में यह पहली टी20 सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज जीतने की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। इससे पहले आयरलैंड और न्यूजीलैंड में भारत ने पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज जीती थीं।

यह भी पढ़ें:-

हार के बाद इस खिलाड़ी पर फूटा कप्तान हार्दिक का गुस्सा, एक ही ओवर में बिगाड़ दिया टीम इंडिया का खेल

'कैसे-कैसे रिकॉर्ड बना रहा है ये', एक मैच में 5 नो बॉल फेंकने वाले अर्शदीप पर फूटा लोगों का गुस्सा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement