India vs West Indies 1st Test 3rd Day Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। फिर भारत के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 448 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। इसी कारण से 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली। फिर दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 146 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए।