India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम के लिए शुभमन गिल ने 129 रन और यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली है। वहीं तीसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज के गेंदबाज मैच में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए और खास कमाल नहीं दिखा पाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना चुकी थी। शाई होप 31 और टेवलीन ईमाच 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। विंडीज की टीम अभी भी 378 रन से पीछे चल रही है।