Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: हार के बाद छलका कीरोन पोलार्ड का दर्द, बताया कहां भारत से चूक गई उनकी टीम

IND vs WI: हार के बाद छलका कीरोन पोलार्ड का दर्द, बताया कहां भारत से चूक गई उनकी टीम

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई। इस हार के साथ ही टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी निराशा जाहिर की।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Feb 06, 2022 08:20 pm IST, Updated : Feb 06, 2022 08:21 pm IST
kieron pollard, India vs west indies, IND vs WI, IND vs cricket Match, कीरोन पोलार्ड, कीरोन पोलार्ड - India TV Hindi
Image Source : AP India vs West Indies, 1st ODI Match  

Highlights

  • पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा
  • हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई

भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई। इस हार के साथ ही टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि मैच में 22 ओवर शेष रहते  हारना काफी निराशाजनक है।

मैच के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा, ''22 ओवर बचे रहते हारना एक बड़ी बात है। बल्लेबाजी के दौरान हमसे कई गलतियां हुई। हमने 10-30 ओवरों के बीच हमने विकेट गंवाए और हम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए। सीरीज में आगे जाते हुए हमें तकनीक के मामले में बेहतर होना होगा।'' 

यह भी पढ़ें- IND vs WI: विव रिचर्ड्स और गेल जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हुए होल्डर, वनडे में हासिल की यह उपलब्धि

उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ दिन हमारे टीम के मुश्किल भरे रहे हैं और इसलिए मुझे अपनी टीम पर गर्व हैं। इस मैदान पर टॉस का बहुत बड़ा महत्व है। ओस के कारण गेंद बहुत गीली हो जाती है। जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब गेंद घूम रही थी और अब वह सीधी बल्ले पर जा रही थी।'' 

इसके अलावा कप्तान पोलार्ड ने बल्लेबाजी में दमदार खेल दिखाने वाले ऑलराउंडर जेसन होल्डर की जमकर तारीफ की और कहा, ''पिछले कुछ महीनों में जेसन ने अच्छा खेल दिखाया है, हां वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन हमारी टीम में वह इस स्थान पर सही बैठते हैं और उनकी भूमिका अहम है। जेसन का अर्धशतक, एलेन की पारी, अल्जारी की गेंदबाजी मैच में हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहें।''

यह भी पढ़ें- IND vs WI : शून्य पर आउट होते ही वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को 43.5 ओवर में 176 रन पर समेट दिया। वेस्टइंडीज के द्वारा दिए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement