Friday, May 03, 2024
Advertisement

IND vs WI : टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान

कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसने अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड को हराया है। तीनों टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 31, 2022 11:43 IST
West Indies Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES West Indies Cricket Team

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच खेले जाने हैं
  • कीरोन पोलार्ड करेंगे वन डे और टी20 सीरीज में कप्तानी
  • शिमरोन हेटमायर को फिटनेस के कारण नहीं चुना गया

IND vs WI T20 Series : वेस्टइंडीज ने भारत में 16 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसने अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड को हराया है। तीनों टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे। इससे पहले अहमदाबाद में छह, नौ और 11 फरवरी को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

यह भी पढ़ें : IPL News : रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में बना चुके हैं ये कीर्तिमान

वेस्टइंडीज कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में पहले ही वनडे टीम घोषित कर चुका है। कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर लिमिटेड ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं। शिमरोन हेटमायर को फिर से फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया। इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा कि टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और हमने इसी टीम के साथ बने रहने का फैसला किया है। उन्होंने गजब का कौशल और जज्बा दिखाया और हमें भारत में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती। 

यह भी पढ़ें :  जेसन होल्डर ने 4 गेंदों पर लिए 4 विकेट, वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज

वेस्टइंडीज की टी20 टीम इस प्रकार है : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उपकप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर। 

(bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement