Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs SL: वानखड़े की पिच किसे करेगी मदद, टॉस जीतकर क्या फैसला लेना होगा सही?

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: November 02, 2023 6:17 IST
IND vs SL- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम श्रीलंका

वनडे वर्ल्ड कप में गुरुवार, 2 अक्टूबर को भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का 33वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगा। वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया ने इसी स्टेडियम में खिताब जीता था। यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के ही बीच खेला गया था। जहां टीम इंडिया ने वह मैच 6 विकेट से जीता था। एक बार फिर से ये दोनों टीमें इसी वेन्यू पर वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए तैयार है।

अपने पहले छह मैचों में से केवल दो में जीत हासिल करने के बावजूद श्रीलंका सेमीफाइनल मुकाबले की दौड़ में बना हुआ है। उन्हें अपने आखिरी गेम में अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ अपने पिछले पांच वनडे मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें सितंबर में एशिया कप फाइनल में 10 विकेट की शर्मनाक हार भी शामिल है। दूसरी ओर, भारत अपने आखिरी मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके इस खेल में उतरेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम छह मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। आइए इस मुकाबले से पहले यहां की पिच पर एक नजर डालते हैं।

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच वाइट बॉल क्रिकेट में बड़े हिटरों को मदद करती है और हाल ही में हुए मैचों में बड़े स्कोर बनाए भी गए हैं। ऐसे में गुरुवार को एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। छोटी सीमाएं और बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाने का अच्छा मौका देती है। साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में यहां खेले गए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 399 और 382 रन बनाए थे। गेंदबाजों को दूसरी पारी में नई गेंद से कुछ मदद मिलती है, इसलिए भारत बनाम श्रीलंका मैच में टॉस एक बड़ी भूमिका निभाएगा।

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (बाहर), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन , ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा , दिमुथ करुणारत्ने, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा

यह भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका की जीत ने बदल दिया Points Table का हाल, टीम इंडिया को भी नुकसान

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के लिए खोले सेमीफाइनल के रास्ते, अब ऐसे मिलेगा क्वालिफिकेशन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement