Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL: टल गया टीम इंडिया का सेलेक्शन, बड़े उलटफेर संभव

IND vs SL: टल गया टीम इंडिया का सेलेक्शन, बड़े उलटफेर संभव

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा, इसका फैसला अब एक और दिन के लिए टल गया है। आने वाले वक्त में कई बड़े फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 17, 2024 15:38 IST, Updated : Jul 17, 2024 15:38 IST
suryakumar yadav rinku singh - India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs SL टल गया टीम इंडिया का सेलेक्शन

India vs Srilanka Series: भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है, लेकिन अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया जा सका है। मंगलवार देर शाम खबर आई थी कि सभी सेलेक्टर्स बुधवार को मीटिंग करेंगे और इसके बाद भारतीय टीम का ऐलान इस सीरीज के लिए कर दिया जाएगा। ले​किन अब पता चला है कि आज भी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग नहीं हो पाई। इस बीच खबर है कि सीरीज को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। खास तौर पर टी20 के नए कप्तान को लेकर भी निर्णय लिया जाना बाकी है। 

टी20 के नए कप्तान को लेकर फंसा हुआ है पेंच 

भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे पर रवाना होने वाली है। सीरीज में पहले तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। सीरीज के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन टीम कौन सी होगी, कप्तान कौन होगा, इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। दरअसल भारत के लिहाज से ये बड़ी सीरीज होनी है। टीम इंडिया ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है और अब बीसीसीआई की कोशिश है कि साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारी की जाए। ऐसे में अभी से लेकर साल 2026 तक कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, इसको लेकर पेंच फंसा हुआ है। पहले हार्दिक पांड्या का नाम चल रहा था, लेकिन इसके बाद अचानक से सूर्यकुमार यादव पिक्चर में आते हैं। पता चला है कि हार्दिक पांड्या इंजरी से जूझते रहते हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव पहली पसंद बनकर उभरे हैं। 

वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं, इसका भी फैसला होना बाकी 

इसके साथ ही अगले साल फरवरी से लेकर मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी है। इससे पहले टीम इंडिया को केवल 6 वनडे मुकाबले खेलने हैं। अभी श्रीलंका से तीन मुकाबले होंगे, इसके बाद इंग्लैंड से भी इतने ही वनडे मैच होने हैं। यानी तैयारी के लिए वक्त कम है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि सभी खिलाड़ी इस सीरीज में खेलें, ताकि तैयार हो सके। पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के रेस्ट की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बाद में पता चला कि रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। यानी इस टीम में भी कुछ बड़े बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इसीलिए टीम के सेलेक्शन में भी देरी हो रही है। 

यह भी पढ़ें 

ICC T20 Rankings में यशस्वी जायसवाल का बड़ा धमाका, सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंचा ये बल्लेबाज

रोहित शर्मा खेल सकते हैं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर ये रहा अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement