Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कुंबले तक, इन दिग्गजों ने पुजारा के रिटायरमेंट पर कही ये बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कुंबले तक, इन दिग्गजों ने पुजारा के रिटायरमेंट पर कही ये बड़ी बात

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे पुजारा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 24, 2025 06:34 pm IST, Updated : Aug 24, 2025 06:34 pm IST
Cheteshwar Pujara- India TV Hindi
Image Source : GETTY चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा, जिन्‍हें भारतीय टेस्ट क्रिकेट की दीवार माना जाता है, ने रविवार, 24 अगस्त 2025 को सभी फॉर्मेट्स से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 वर्ष की उम्र में उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए और 19 शतक जड़े। उनके संयम, तकनीक और मानसिक दृढ़ता की मिसाल देने वाले करियर ने भारतीय क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई। अब जब पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, तो पूरा क्रिकेट जगत उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है। 

BCCI ने भारतीय क्रिकेट में पुजारा के योगदान का जिक्र किया और उन्हें भारतीय बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ बताया। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा का करियर दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से खेलने का शानदार उदाहरण है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की भावना को साकार किया। विपक्षी आक्रमण को ध्वस्त करने की उनकी क्षमता और एकाग्रता की उनकी अपार शक्ति ने उन्हें भारतीय बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ बनाया।

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा- पुजारा आपको तीसरे नंबर पर खेलते देखना हमेशा सुकून देने वाला रहा। हर बार आप खेलते हुए संयम, साहस और टेस्ट क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव लेकर आए। तेंदुलकर ने कहा कि आपकी मजबूत तकनीक और दबाव में संयम टीम के लिए एक स्तंभ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में 2018 की सीरीज में मिली जीत कई उपलब्धियों में से एक है। यह आपके अविश्वसनीय लचीलेपन और मैच में जीत दिलाने वाले रनों के बिना संभव नहीं होता। 

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने राष्ट्रीय टीम के प्रति पुजारा की प्रतिबद्धता की सराहना की। युवराज ने लिखा कि ऐसा व्यक्ति जिसने हमेशा अपना मन, शरीर और आत्मा देश के लिए लगा दी। शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई पुज्जी। फिर मिलेंगे।

पुजारा के लंबे समय तक साथी रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पुज्जी शानदार करियर के लिए बधाई। आपके साथ खेलने के हर पल का आनंद लिया और साथ में मिली विशेष टेस्ट जीत को हमेशा संजो कर रखेंगे। दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

22 साल के ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने कर दिया करिश्मा, 38 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त

SA vs AUS: साउथ अफ्रीका को मिली सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा टीम इंडिया का कीर्तिमान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement