Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीच में ही IPL 2025 का साथ छोड़ देंगे इस देश के खिलाड़ी, इन टीमों को लगेगा तगड़ा झटका!

बीच में ही IPL 2025 का साथ छोड़ देंगे इस देश के खिलाड़ी, इन टीमों को लगेगा तगड़ा झटका!

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल आने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई की टेंशन बढ़ा दी है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका चाहता है कि उसके प्लेयर्स 26 मई तक वापस स्वदेश लौट आएं, ताकि उन्हें WTC Final 2025 की तैयारी के लिए समय मिल सके।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 14, 2025 0:30 IST, Updated : May 14, 2025 2:14 IST
लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश और एडन माक्ररम
Image Source : GETTY लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश और एडन माक्ररम

भारत और पाकिस्तान बढ़ते सैन्य तनाव के बाद सीजफायर पर आम सहमति से राजी हो गए। इसके बाद ही आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने का रास्ता खुल गया, क्योंकि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा था, तब आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था। अब आईपीएल 2025 के लिए नया शेड्यूल आ चुका है। इसमें 17 मई से मैच शुरू होंगे और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आईपीएल को तगड़ा झटका दिया है।

8 प्लेयर्स को लेकर फंसा पेंच

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 में कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका के 20 प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से 8 प्लेयर्स को साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम में चुना गया है, जो 3 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में हिस्सा लेंगे। WTC फाइनल को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका चाहता है कि उसके प्लेयर्स 26 मई तक वापस लौट आएं। जल्दी लौट आने की वजह से प्लेयर्स को तैयारी का ज्यादा मौका मिलेगा।

इन टीमों को लगेगा तगड़ा झटका

आईपीएल 2025 में खेलने वाले जिन 8 साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए टेस्ट स्क्वाड में चुना गया है। उनमें कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को यानसन (पंजाब किंग्स), एडन माक्ररम (लखनऊ सुपरजायंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) शामिल हैं। ऐसे में इन प्लेयर्स के आईपीएल के बीच में ही चले जाने की वजह से मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगेगा।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि IPL और BCCI के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आएंगे। हमारे दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है। क्रिकेट निदेशक (हनोक एनक्वे) और फोलेत्सी मोसेकी (CSA CEO) इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी बात पर टिके हैं और पीछे नहीं हट रहे हैं।

प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन उसके बाद लीग स्टेज में अभी उसके तीन मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे LSG, आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने हैं। उसका लीग स्टेज में आखिरी मैच 25 मई को केकेआर के खिलाफ होना है। ऐसे में मुल्डर आखिरी लीग मैच खेलकर वापस लौट सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement