Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल प्लेऑफ की लाइनअप पक्की, अब कब और किन टीमों के बीच होगी फाइनल की जंग

आईपीएल प्लेऑफ की लाइनअप पक्की, अब कब और किन टीमों के बीच होगी फाइनल की जंग

IPL Playoffs: आईपीएल में इस साल पंजाब ​किंग्स ने टॉप किया है, वहीं आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर रही है। तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है। मुंबई इंडियंस की टीम नंबर चार पर रही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 27, 2025 11:51 pm IST, Updated : May 27, 2025 11:51 pm IST
rajat patidar, hardik pandya, shubman gill, shreyas iyer- India TV Hindi
Image Source : GETTY रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर

IPL 2025 Playoffs Lineup: आईपीएल प्लेऑफ की चार टीमें तो पहले ही तय हो गई थी, लेकिन पेच इस बात पर फंसा हुआ था कि पहले, दूसरे नंबर पर कौन सी टीम रहेगी, वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर कौन सी टीम फिनिश करेगी। हालांकि चौथे नंबर की टीम मुंबई इंडियंस ही रहेगी, ये तय था। इस बीच आरसीबी बनाम एलएसजी मैच से अब सारी तस्वीर साफ हो गई है। इस बीच अब बुधवार यानी 28 मई को आईपीएल का कोई भी मैच नहीं है। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि अब कब और कौन सी टीमों के बीच फाइनल में जाने की जंग होगी। 

आईपीएल क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स से होगा आरसीबी का मुकाबला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने एलएसजी को हरा दिया है, इसके साथ ही टीम ने दूसरे नंबर पर फिनिश करने में कामयाबी हासिल कर ली है। लखनऊ की टीम तो पहले ही टॉप 4 की रेस से बाहर हो गई थी। इस बीच अब पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच 29 मई को मुल्लांपुर यानी चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, वो सीधे फाइनल में चली जाएगी। वहीं हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी, उसे क्वालीफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा। 

एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस की मुंबई इंडियंस से होगी टक्कर

इसके बाद बारी आएगी एलिमिनेटर की। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। ये मुकाबला 30 मई को चंडीगढ़ में ही खेला जाएगा। ये मैच काफी ज्यादा अहम होगा। इस मैच को जो भी टीम हारेगी, वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं जीतने वाली टीम फाइनल में नहीं जाएगी। उसे क्वालीफायर टू खेलना होगा। यानी एलिमिनेटर की विजेता टीम को क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम से भिड़ना होगा। क्वालीफायर 2 का मैच जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में एंट्री कर जाएगी। 

ipl 2025 playoffs

Image Source : INDIA TV
आईपीएल प्लेऑफ

अब हर एक मैच होने जा रहा है अहम

कुल मिलाकर देखें तो अब हर एक मैच अहम होगा। हर एक जीत और हार काफी ज्यादा मायने रखेगी। खास बात ये है कि इस बार टॉप 2 में उन दो टीमों ने ​फिनिश ​किया है, जो अभी तक आईपीएल का खिताब एक भी बार अपने नाम नहीं कर पाई हैं। ऐसे में अगर आरसीबी और पंजाब किंग्स में से किसी ने भी खिताब जीता तो वो टीम पहली बार चैंपियन बनेगी। अब नजर इस बात पर होगी कि फाइनल में जाने वाली दो टीमें कौन सी होगी और छह टीमों के बाद वो दो टीमें कौन सी होंगी, जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर हो जाएंगी। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement