
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का आगाज लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर होगा। इस बार टीम इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है, जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अनुभवी जसप्रीत बुमराह करेंगे। खास बात ये है कि बुमराह के पास इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
SENA देशों में नंबर-1 एशियन बनने से करीब बुमराह
जसप्रीत बुमराह अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इस समय ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम दर्ज है। अकरम ने SENA देशों में 146 विकेट झटके थे। वहीं, बुमराह के खाते में फिलहाल 145 विकेट दर्ज हैं। यानी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में महज 2 विकेट लेते ही बुमराह इतिहास रच देंगे और SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियन गेंदबाज बनने के भी काफी करीब हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 5 विकेट चटकाने हैं।
SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट
- 146 विकेट – वसीम अकरम
- 145 विकेट – जसप्रीत बुमराह
- 141 विकेट – अनिल कुंबले
- 130 विकेट – इशांत शर्मा
- 125 विकेट – मुथैया मुरलीधरन
बुमराह का शानदार टेस्ट करियर
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो जनवरी 2018 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने अब तक 45 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 205 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान बुमराह ने 13 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 26 पारियों में 60 विकेट अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड में भी उनकी गेंदबाजी कमाल की रही है। इंग्लैंड के घर में 9 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 37 विकेट झटके हैं। इस दौरान 2 बार 5 विकेट चटकाने का कमाल किया है।