Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कगिसो रबाडा के पास इरफान पठान को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका, सिर्फ इतने विकेट की है जरूरत

कगिसो रबाडा के पास इरफान पठान को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका, सिर्फ इतने विकेट की है जरूरत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में कगिसो रबाडा गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस सीरीज में उनके पास विकेट इरफान पठान से आगे निकलने का मौका होगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 18, 2025 08:56 am IST, Updated : Aug 18, 2025 08:56 am IST
Kagiso Rabada- India TV Hindi
Image Source : GETTY कगिसो रबाडा

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अगस्त से हो रही है। इस सीरीज में अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के पास वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान और साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर से आगे निकलने का मौका होगा। इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकलने के लिए रबाडा को सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है।

इरफान पठान और इमरान ताहिर से आगे निकल सकते हैं रबाडा

कगिसो रबाडा की बात करें तो उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 106 मैचों में 168 विकेट चटकाए हैं। वहीं इरफान पठान ने अपने वनडे करियर में 120 मैचों में 173 विकेट लिए थे। इमरान ताहिर के नाम वनडे में 107 मैचों में 173 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में रबाडा को विकेट लेने के मामले में इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकलने के लिए 6 विकेट की जरूरत है। रबाडा भी जिस तरह के फॉर्म में हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह इस सीरीज में आसानी से इन दोनों प्लेयर्स से आगे निकल जाएंगे।

टी-20 सीरीज में रबाडा ने की थी अच्छी गेंदबाजी

इससे पहले रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, वहां उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट चटकाए थे। अब वह वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखने लायक बात होगी। दोनों टीमों के बीच खेली गई टी-20 सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। ऐसे में अब साउथ अफ्रीकी टीम दमदार वापसी करते हुए वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

वनडे फॉर्मेट में रबाडा के आंकड़े

वनडे में रबाडा के प्रदर्शन की बात करें तो इस गेंदबाज ने अब तक इस फॉर्मेट में कुल 106 मैच खेले हैं। वहां उन्होंने 27.45 की औसत से 168 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट रहा है। रबाडा ने ODI में अब तक 5.08 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। उन्होंने कई मैचों में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वह तीनों ही फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी करते हैं।

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल और सिराज नहीं होंगे एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा! इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं सेलेक्टर्स

दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए ईशान किशन, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement