विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए कर्नाटक ने अपने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडीक्क्ल जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इस टूर्नामेंट में कर्नाटक अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगा। ऐसे में केएल राहुल न्यूजीलैंड सीरीज के शुरू होने से पहले कर्नाटक के लिए कुछ मैच खेल सकते हैं।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को दिया था खास निर्देश
बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया में शामिल सभी खिलाड़ियों से आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का आदेश दिया था। क्रिकेटर्स से कहा गया है कि उन्हें इस टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने होंगे। इसका मतलब है कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी अपने राज्य के लिए इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट का घरेलू वनडे (विजय हजारे ट्रॉफी) टूर्नामेंट 24 जनवरी से शुरू होना है।
नॉकआउट मैच मिस कर सकते हैं केएल राहुल
टीम इंडिया को 11 से 18 जनवरी के बीच घर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं, इसलिए राहुल और प्रसिद्ध कर्नाटक के ग्रुप-स्टेज के आखिरी कुछ मैच और नॉकआउट मैच मिस कर सकते हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक को ग्रुप-A में रखा गया है, जिसमें झारखंड, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, त्रिपुरा, राजस्थान और मध्य प्रदेश भी हैं। कर्नाटक की टीम अपने ग्रुप स्टेज के मैच अहमदाबाद में खेलेगी।
कर्नाटक है इस वक्त की डिफेंडिंग चैंपियन
कर्नाटक की टीम इस वक्त विजय हजारे टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। ऐसे में कर्नाटक की टीम आगामी संस्करण में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। बता दें कि पिछले संस्करण के फाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ क्रिकेट टीम को 36 रन से हराया था। इस बार कर्नाटक की कप्तानी मयंक अग्रवाल करते हुए नजर आएंगे। हालांकि उनकी कप्तानी में कर्नाटक की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: लखनऊ में समय से क्यों शुरू नहीं हो पाया टी20 मुकाबला, कारण आ गया सामने
SRH ने इस खिलाड़ी पर खर्च किए 13 करोड़, अभी नाइट राइडर्स के लिए मचा रहा है बल्ले से धमाल