Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

IND vs SA: केएल राहुल का साउथ अफ्रीका में बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय खिलाड़ी

IND vs SA 1st Test: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: December 27, 2023 6:46 IST
ind vs sa- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 1st Test Match: साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित  पहले दिन खेल खत्म होने तक भारत के 208 रन तक आठ विकेट चटका दिए। तीसरे सेशन में 59वें ओवर के बाद खराब रोशनी के कारण खेल में रूकावट आई और फिर बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हुआ। उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 105 गेंद में 70 रन बनाकर खेल रहे थे। क्रीज पर उनके साथ मोहम्मद सिराज (0 रन) मौजूद थे। 

केएल राहुल का साउथ अफ्रीका में बड़ा कमाल

सेंचुरियन टेस्ट में केएल राहुल को छोड़कर अभी तक सभी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सका। लेकिन केएल राहुल ने एक छोर को संभाले हुआ है। अब उसने खेले के दूसरे दिन भी ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। राहुल ने मैच के पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने ऐसा कुछ किया जो इससे पहले सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी ही कर सके थे। 

इस खास क्लब में हुए शामिल 

बता दें केएल राहुल टेस्ट में पहली बार बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं। इससे पहले वह वनडे और टी20 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल चुके हैं। इसी के साथ वह तीनों ही फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के बाहर 50+ रन की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ एमएस धोनी और ऋषभ पंत ही कर सके थे। 

टीम इंडिया के ये स्टार बल्लेबाज रहे फ्लॉप 

इस पारी में केएल राहुल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। ओपनर रोहित शर्मा 5 रन और यशस्वी जयसवाल 17 रन की पारी ही खेल सके। इसके बाद शुभमन गिल भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके। विराट कोहली 38 रन और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर आउट हुए। 

ये भी पढ़ें

IND vs SA के बीच टेस्ट में पहले दिन बने ये कीर्तिमान, इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

IND vs SA: Playing 11 में होने के बाद भी इस प्लेयर के खेलने पर सस्पेंस, टीम की बढ़ गईं मुश्किलें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement