Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल ने इंग्लैंड सीरीज में बनाए 500+ रन, लेकिन नहीं तोड़ पाए गावस्कर का ये रिकॉर्ड

केएल राहुल ने इंग्लैंड सीरीज में बनाए 500+ रन, लेकिन नहीं तोड़ पाए गावस्कर का ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। वह इस टेस्ट सीरीज में पांच मैचों में 532 रन बनाने में कामयाब रहे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 02, 2025 06:59 am IST, Updated : Aug 02, 2025 07:01 am IST
KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY केएल राहुल

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस पूरे सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाल केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में वह 500 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन वह 10 रनों से सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। राहुल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।

10 रन से दूर रह गए केएल राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल के बल्ले से 532 रन आए। उन्होंने इस पूरे सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की। इंग्लैंड में बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने 1979 में एक टेस्ट सीरीज में 542 रन बनाए थे। राहुल गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 11 रन से दूर रह गए।

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज

  • 542 - सुनील गावस्कर, 1979
  • 532 - केएल राहुल, 2025*
  • 402 - मुरली विजय, 2014
  • 368 - रोहित शर्मा, 2021-22

इंग्लैंड सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन

इंग्लैंड सीरीज में केएल राहुल ने पांच मैचों की 10 पारियों में 532 रन बनाए हैं। वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस दौरान उनका औसत 53.20 का रहा है। राहुल ने इस दौरान 2 शतकीय पारी खेली। जारी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है। भारतीय टेस्ट कप्तान ने 5 मैचों की 9 पारियों में 743 रन बनाए हैं। गिल को बल्लेबाजी करने का एक और मौका मिलेगा, ऐसे में वह अपने रनों के संख्या में इजाफा कर सकते हैं।

IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच का हाल

ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो वहां भारतीय टीम इस वक्त दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया के पास फिलहाल 52 रनों की बढ़त है। अब भारतीय टीम यहां से इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा टारगेट रखना चाहेगी।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच हुआ बवाल, पवेलियन लौटते समय हुई कहासुनी; देखें VIDEO

मोहम्मद शमी की स्क्वाड में हुई वापसी, ईशान किशन को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement