Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बड़ा ऐलान! पड़ोसी देश की T20 लीग में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, 1 दिसंबर से होगा आगाज

बड़ा ऐलान! पड़ोसी देश की T20 लीग में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, 1 दिसंबर से होगा आगाज

T20 क्रिकेट लीग का आयोजन अब दुनियाभर में हो रहा है। इसी कड़ी में लंका प्रीमियर लीग के छठे सीजन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 06, 2025 04:24 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 04:24 pm IST
Lanka Premier League- India TV Hindi
Image Source : @LPLT20 लंका प्रीमियर लीग 2025

लंका प्रीमियर लीग (LPL) को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। लंका प्रीमियर लीग यानी LPL का छठा सीजन इस साल दिसंबर में खेला जाएगा और इस बार टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय क्रिकेटर भी हिस्सा लेते नजर आएंगे। आयोजकों ने पुष्टि की है कि लीग 1 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक खेले जाएगी। फैंस के बीच पहले से ही जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी से लीग की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों को छू सकती है।

माना जा रहा है कि भारत के कुछ घरेलू और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस बार LPL के ड्राफ्ट में शामिल होंगे, जिससे टूर्नामेंट में भारतीय रंग और भी गहराई से झलकेगा। भारतीय खिलाड़ियों के नामों की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है।  

कब और कहां होंगे मैच?

इस सीजन में कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 20 लीग मैच और 4 नॉकआउट मुकाबले शामिल हैं। ये सभी मैच श्रीलंका के तीन प्रमुख स्टेडियमों- कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, और दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होंगे। लीग में 5 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी और हर टीम लीग चरण में बाकी चारों टीमों से दो-दो बार भिड़ेगी।

ऐसा होगा प्लेऑफ फॉर्मेट

राउंड-रॉबिन स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। क्वालीफायर 1 शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसकी विजेता टीम सीधे फाइनल में जाएगी। एलिमिनेटर मैच तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच होगा। एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से क्वालीफायर 2 में भिड़ेगी। क्वालीफायर 2 की विजेता टीम फिर फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।

LPL की टूर्नामेंट डायरेक्टर सामंथा डोडनवेला ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट की टाइमिंग जानबूझकर साल के अंत में रखी गई है, ताकि खिलाड़ियों को नए क्रिकेट सीजन की शुरुआत से पहले अधिकतम मैच अभ्यास और प्रतिस्पर्धी माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में LPL उभरते खिलाड़ियों के लिए एक लॉन्चपैड साबित हुआ है। यहां कई युवा क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ खेलकर अपनी पहचान बनाई है। हमें उम्मीद है कि इस बार भी कई नई प्रतिभाएं उभरेंगी जो आने वाले वर्ल्ड कप से पहले विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगी।

यह भी पढ़ें:

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement