पाकिस्तान टीम जबसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है उसके बाद से टीम को लगातार उनके खराब प्रदर्शन की वजह से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बाबर आजम की कप्तानी में जहां पाकिस्तानी टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था तो इस बार उन्हें ग्रुप स्टेज में पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी यूएसए की टीम से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के बाद जहां पाकिस्तान टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम में शामिल खिलाड़ियों के खेलने के तरीके पर सवाल उठाए हैं तो वहीं अब इस लिस्ट में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने बाबर आजम को बतौर खिलाड़ी टी20 टीम में शामिल नहीं करने की बात कही है हालांकि वॉन चाहते हैं कि बाबर टीम की कमान अभी आगे भी संभाले रहें।
वर्ल्ड टूर्नामेंट के टॉप 15 खिलाड़ियों में फिट नहीं बैठते बाबर
माइकल वॉन ने क्रिकबज पर बाबर आजम को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि मैं अभी भी बाबर को टी20 कप्तान के रूप में नहीं देखता हूं। वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में पूरी तरह से फिट बैठते हैं और एक खिलाड़ी के रूप में वहां पर उनका प्रदर्शन भी काफी बेहतर है लेकिन टी20 में वह वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप 15 खिलाड़ियों में भी नहीं हैं। मुझे लगता है उनकी जगह पर कई अन्य खिलाड़ियों के विकल्प भी मौजूद हैं। हालांकि पाकिस्तान टीम की स्थिति को देखते हुए मैं नहीं चाहता हूं कि बाबर को अभी कप्तानी से हटाया जाना है। हमें पता है कि पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल नहीं दिखा सकी लेकिन कागजों पर देखा जाए तो वह अभी भी काफी मजबूत टीम जरूर है।
पीसीबी बड़े बदलाव की तैयारी में
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम में कई बड़े बदलाव का संकेत अपने बयानों से दे चुका है, जिसमें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों के वेतन की समीक्षा भी की जाएगी और उनकी सैलरी में कटौती भी की जा सकती है। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम में गुटबाजी की खबरें सामने आई हैं जिसको लेकर भी पीसीबी कुछ कड़े कदम उठा सकती है।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया नहीं खेल सकी ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच, अब इतने दिन बाद मैदान पर उतेंगे भारतीय खिलाड़ी
कनाडा के खिलाफ मैच रद होना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत, वर्ल्ड कप ट्रॉफी की ओर कर रहा इशारा