Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PCB पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा - विदेशी ही नहीं बल्कि स्थानीय कोच भी नहीं करना चाहते साथ काम

PCB पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा - विदेशी ही नहीं बल्कि स्थानीय कोच भी नहीं करना चाहते साथ काम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसपर पर पाक टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Feb 03, 2024 23:30 IST, Updated : Feb 03, 2024 23:30 IST
Mishbah Ul Haq And Yonis Khan- India TV Hindi
Image Source : GETTY मिस्बाह उल हक और यूनिस खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नीतियों को लेकर अब टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक काफी बुरी तरह भड़क गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से पीसीबी के प्रबंधन में कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसी को लेकर मिस्बाह ने अपने एक बयान में कहा कि बोर्ड में अनिश्चितता और उसकी अदूरदर्शिता की वजह से विदेशी और यहां तक कि स्थानीय कोच भी देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ काम नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि सभी को अपने भविष्य को लेकर लगातार चिंता बनी रहती है। साल 2019 से लेकर 2021 के बीच मिस्बाह ने पाकिस्तन टीम के लिए मुख्य कोच और चीफ सिलेक्टर की भूमिका के तौर पर कम किया था।

एक या दो सीरीज के आधार पर लोगों को बर्खास्त कर दिया जाता

मिस्बाह उल हक जो सिंध प्रांत में एक स्थानीय टूर्नामेंट में हैदराबाद फ्रेंचाइजी को कोचिंग दे रहे उन्होंने कहा कि अगर आप बोर्ड की नीतियों को देखें तो विदेशी कोच ही नहीं बल्कि हमारे देश के कोच भी पीसीबी के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट को इतने अव्यवस्थित तरीके से नहीं चलाया जाना चाहिए। हमें टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए लंबी योजनाएं बनाने की जरूरत है। दुर्भाग्य से पाकिस्तान में बोर्ड नेतृत्व में बदलाव से सब कुछ बदल जाता है। मिस्बाह ने कहा कि अगर खिलाड़ी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि बोर्ड में क्या हो रहा है तो वे कैसे खुद को सुरक्षित महसूस कर सकते हैं और बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे पाएंगे।

हमें अन्य देशों से सीख लेने की जरूरत

पीसीबी की नीतियों को लेकर मिस्बाह उल हक ने अपने बयान में आगे कहा कि मेरा मानना है कि अगर इस प्रोसेस के लिए सही समय नहीं दे सकते तो एक बेहतर टीम तैयार करने की उम्मीद को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इसे अच्छे खिलाड़ी भी आप तैयार नहीं कर पाएंगे जो बड़े स्तर पर निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर सके। हमें उन देशों की नीतियों को देखना चाहिए जो इस मामले में सफल हैं।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

कोहली पर फंसा पेंच, तीसरे टेस्ट में हो सकती है इस चोटिल खिलाड़ी की वापसी; फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

दूसरे टेस्ट में पिछड़ने के बाद भी अंग्रेज खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा - हम किसी भी...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement