Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Mohammad Shami IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने वनडे में हासिल किया बड़ा मुकाम, भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Mohammad Shami IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने वनडे में हासिल किया बड़ा मुकाम, भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Mohammad Shami IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 7 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Jul 13, 2022 09:07 am IST, Updated : Jul 13, 2022 11:30 am IST
मोहम्मद शमी- India TV Hindi
Image Source : TWITTER मोहम्मद शमी

Highlights

  • मोहम्मद शमी ने ओवल वनडे में 31 रन देकर झटके 3 विकेट
  • स्टोक्स, बटलर और ओवरटन को शमी ने दिखाया पवेलियन का रास्ता
  • वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले 13वें भारतीय बने मोहम्मद शमी

Mohammad Shami IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दमदार आगाज किया और मेजबानों को 10 विकेट से रौंद दिया। भारत की इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा जिन्होंने अंग्रेज टीम को महज 110 रनों पर ढेर कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने जहां 6 विकेट झटके वहीं मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों की इस जोड़ी ने टीम इंडिया की पकड़ को शुरुआत से ही मजबूत कर दिया था। शमी ने इस पारी में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट करते हुए अपना 150वां वनडे विकेट झटका था।

मोहम्मद शमी 150 विकेटों के क्लब में शामिल होने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बने। लेकिन उनसे पहले सभी 12 खिलाड़ी अब एक मामले में शमी से पिछड़ गए हैं। मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान की बराबरी करते हुए 80वें वनडे में यह कारनामा किया और दुनियाभर में सबसे तेज ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इसके अलावा कुल गेंदों के लिहाज से सबसे कम गेंदों में 150 विकेट लेने वाले भी शमी दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने।

वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. मिचेल स्टार्क- 77 मैच (ऑस्ट्रेलिया)
  2. सकलैन मुश्ताक- 78 मैच (पाकिस्तान)
  3. मोहम्मद शमी- 80 मैच (भारत)
  4. राशिद खान- 80 मैच (अफगानिस्तान)
  5. ट्रेंट बोल्ट- 81 मैच (न्यूजीलैंड)
  6. ब्रेट ली- 82 मैच (ऑस्ट्रेलिया)

सबसे कम गेंदों में 150 ODI विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 3917 बॉल
  2. अजंता मेंडिस (श्रीलंका)- 4053 बॉल
  3. मोहम्मद शमी (भारत)- 4071 बॉल 

शमी के करियर रिकॉर्ड पर एक नजर

मोहम्मद शमी ने 2013 में वनडे क्रिकेट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उसी साल उन्हें नवंबर में टेस्ट टीम में भी एंट्री मिली। इसके बाद 2014 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू कर लिया था। मौजूदा समय में वह भारत के फ्रंटलाइन गेंदबाज हैं। उन्होंने 60 टेस्ट में 216 विकेट, 80 वनडे में 151 विकेट और 17 टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट झटके हैं। वह आईपीएल में 93 मैचों में 99 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 2015 वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड कहा गया था और उन्होंने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement