Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Mohammed Siraj: टीम इंडिया को T20 फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज की जरूरत नहीं, भारतीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में ढूंढा ठिकाना

Mohammed Siraj: टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट में मोहम्मद सिराज की जरूरत नहीं होगी लिहाजा उन्होंने सितंबर में वारविकशायर के लिए इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने का करार किया है।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra
Published on: August 18, 2022 23:50 IST
Mohammed Siraj- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mohammed Siraj

Highlights

  • काउंटी चैम्पियनशिप में खेलेंगे मोहम्मद सिराज
  • सिराज सितंबर महीने में वारविकशायर के लिए खेलेंगे काउंटी क्रिकेट
  • फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं सिराज

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी सिराज भारतीय टीम का हिस्सा होंगे इसकी उम्मीद बेहद कम है। यानी टी20 फॉर्मेट के इन दो बड़े टूर्नामेंट के बीच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो सीरीज में भी भारतीय टीम को उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसी स्थिति में सिराज ने अपना ठिकाना इंग्लैंड में ढूंढ निकाला है।

मोहम्मद सिराज खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

मोहम्मद सिराज सितंबर में वारविकशायर के लिए इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज वारविकशायर के सीजन के अंतिम तीन फर्स्ट क्लास मैचों में मैदान में उतरेंगे। वह इस समय जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज में खेल रहे हैं जहां पहले मैच में उन्होंने 8 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

सिराज ने किया वारविकशायर से करार

वारविकशायर काउंटी क्लब ने मीडिया रिलीज में कहा, ‘‘वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काउंटी चैम्पियनशिप सीजन के अंतिम तीन मैचों के लिये करार किया है। 28 साल का यह खिलाड़ी 12 सितंबर को समरसेट के खिलाफ घरेलू मुकाबले से पहले एजबेस्टन में पहुंच जायेगा।’’

सिराज को एजबेस्टन पसंद है

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जुलाई में एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 66 रन देकर चार विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने तीन वनडे मैचों में छह विकेट चटकाए थे। सिराज भारत के लिये सभी फॉर्मेट में 26 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वारविकशायर से जुड़ने के लिये बेताब हूं। मुझे हमेशा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में खेलने में मजा आया है और मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिये उत्साहित हूं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘एजबेस्टन विश्व स्तरीय स्टेडियम है और इस साल टेस्ट के लिए वहां जो माहौल था, वो काफी स्पेशल था। मैं सितंबर में खेलने के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम को सीजन का समापन अच्छी तरह करने में मदद करूंगा।’’

मोहम्मद सिराज इस सीजन में वारविकशायर का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रुणाल पंड्या ने रॉयल लंदन कप वनडे चैम्पियनशिप के लिए इस क्लब से करार किया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement