Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुंबई इंडियंस का कैसा रहा है क्वालीफायर-2 में प्रदर्शन, अगर जीते तो क्या ट्रॉफी होगी पक्की?

मुंबई इंडियंस का कैसा रहा है क्वालीफायर-2 में प्रदर्शन, अगर जीते तो क्या ट्रॉफी होगी पक्की?

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से मात देने के साथ क्वालीफायर-2 के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। मुंबई की अब पंजाब किंग्स की टीम से भिड़ंत होगी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 31, 2025 11:01 am IST, Updated : May 31, 2025 11:01 am IST
Mumbai Indians- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 मैच के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। 30 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से मात दी। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 228 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर्स में 208 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी। अब मुंबई इंडियंस की टीम एक जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 मैच में पंजाब किंग्स की टीम का सामना करेगी। ऐसे में हम आपको मुंबई इंडियंस का आईपीएल इतिहास में क्वालीफायर-2 में कैसा प्रदर्शन रहा है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

अब तक चार बार मुंबई इंडियंस ने खेला है क्वालीफायर-2 मैच

आईपीएल में साल 2011 के सीजन से प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से अब तक मुंबई इंडियंस की टीम ने चार बार क्वालीफायर-2 का मैच खेला है, जिसमें उनका रिकॉर्ड 50-50 देखने को मिला है। मुंबई की टीम ने 2 मैचों में जहां जीत हासिल की है तो दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक जो आंकड़ा मुंबई इंडियंस के पक्ष में जाता है वह ये कि जब 2 बार मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 मुकाबला जीता है तो उस सीजन टीम ट्रॉफी भी जीतने में सफल रही है।

मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2011 के आईपीएल सीजन में पहली बार क्वालीफायर-2 मैच खेला था जिसमें उन्हें आरसीबी की टीम के खिलाफ 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2013 के सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से मात दी थी और उसके बाद फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराने के साथ ट्रॉफी जीती थी।

साल 2017 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 6 विकेट से मात दी थी और उसके बाद फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स को एक रन से हराने के साथ खिताब भी जीता था। मुंबई इंडियंस पिछली बार साल 2023 के आईपीएल सीजन में क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला था जिसमें उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब किंग्स की टीम से मिलती बराबरी की टक्कर

क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना पंजाब किंग्स से होगा जिनके खिलाफ उन्हें अब तक काफी कड़ी टक्कर मिली है। मुंबई ने आईपीएल इतिहास में पंजाब के खिलाफ 33 मैच खेले हैं जिसमें से वह 17 जीतने में कामयाब रहे हैं तो वहीं 16 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2025 के सीजन में भी मुंबई इंडियंस की टीम को लीग स्टेज में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 7 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी बहुत आगे निकल गए सूर्यकुमार यादव, अब इस कीर्तिमान को तोड़ना होगा नामुमकिन

इंग्लैंड पहुंचते ही इस बल्लेबाज ने अंग्रेजों को हौंक दिया, सरफराज सेंचुरी से चूके

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement