Monday, April 29, 2024
Advertisement

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने खेली ऐतिहासिक पारी, 10वें विकेट के लिए जोड़ डाले इतने रन

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड ने मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐतिहासिक पारी खेली है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर एक 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: March 01, 2024 13:16 IST
nz vs aus- India TV Hindi
Image Source : GETTY कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस पीछे कैमरून ग्रीन के शतक का एक अहम योगदान रहा। कैमरून ग्रीन ने इस मुकाबले में अपने शतक के दमपर ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक रिकॉर्ड पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ मिलकर एक रिकॉर्ड भी बनाया। कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर इतिहास रच दिया। ग्रीन-हेजलवुड की जोड़ी ने वेलिंगटन टेस्‍ट के दूसरे दिन 10वें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की।

ग्रीन और हेजलवुड ने रचा इतिहास

कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने 2004 में ब्रिस्‍बेन में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए जेसन गिलेस्‍पी और ग्‍लेन मैक्‍ग्रा द्वारा की गई 114 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह स्टैंड टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया का छठा 100 रन या उससे अधिक साझेदारी थी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के डिफेंडिंग चैंपियन की शुरुआत इस मैच में ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 383 रन का स्कोर खड़ा किया।

इस दौरान ग्रीन की 174 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाया। युवा ऑलराउंडर ने दिन के अंतिम ओवर में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा करते हुए काफी शानदार पारी खेली। फिर, शुक्रवार को हेजलवुड के साथ उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया। टेस्ट क्रिकेट में ग्रीन का यह दूसरा शतक था। इससे पहले पिछले साल अहमदाबाद में भारत के खिलाफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 114 रन की पारी खेली थी।

कैसा रहा अब तक मैच का हाल

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 383 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम एक समय पर सिर्फ 29 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी थी, लेकिन इस स्थिति से उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने बाहर निकाला और टीम 179 रन के स्कोर पर जाकर ऑलआउट हो गई। इस दौरान फिलिप्स ने सिर्फ 70 गेंदों पर 71 रनों की तेज पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के पास कीवी की टीम की पहली पारी के बाद 204 रनों की लीड थी। इस लीड के कारण न्यूजीलैंड की टीम काफी दबाव था, लेकिन टीम के कप्तान टिम साउदी ने गेंद से आगे बढ़कर नेतृत्व किया और स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुस्चगने को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे दिन का खेल 13/2 पर समाप्त किया।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ने का मौका

टीम इंडिया के पास नंबर 1 बनने का मौका, ICC कभी भी कर सकता है ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement