Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी प्लेयर ने अपनी पूरी टीम की कराई बेइज्जती, फैन को मारने के लिए दौड़े; सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़े

पाकिस्तानी प्लेयर ने अपनी पूरी टीम की कराई बेइज्जती, फैन को मारने के लिए दौड़े; सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़े

NZ vs PAK: पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा तो वहीं उनके प्लेयर खुशदिल शाह की एक हरकत ने पूरी टीम की बेइज्जती करवा दी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Apr 05, 2025 05:03 pm IST, Updated : Apr 05, 2025 05:03 pm IST
Khusdil Shah- India TV Hindi
Image Source : X खुशदिल शाह

पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज में हार मिली तो वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने वनडे सीरीज का आखिरी मैच माउंट माउंगानुई के मैदान पर खेला, जिसमें रिपोर्ट्स के अनुसार उनके प्लेयर खुशदिल शाह स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस की टिप्पणी से इतना आहत हो गए कि वह उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े, खुशदिल की इस हरकत ने पूरी पाकिस्तानी टीम को बेइज्जती का सामना करना पड़ा।

ग्राउंड से बाहर जाते वक्त फैन की टिप्पणी पर भड़क गए खुशदिल शाह

न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी टीम को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के खत्म होने के बाद जब पाकिस्तानी टीम के प्लेयर ड्रेसिंग रूम के अंदर जा रहे थे तो उसी दौरान स्टेडियम में मौजूद किसी फैन की टिप्पणी पर खुशदिल शाह काफी भड़क गए और उस फैन से जाकर उलझ गए। खुशदिल को वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने छलांग लगाकर दर्शकों के पास पहुंचने की कोशिश की इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने भी उनको पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आए बयान में उन्होंने बताया कि दो अफगानिस्तानी लोगों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर अभद्र कमेंट किया था जिसमें खुशदिल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था, लेकिन जब वह नहीं रुके तो खुशदिल ने अपना आपा खो दिया था।

टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के प्लेयर से भिड़ गए थे खुशदिल शाह

इस दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज के दौरान खुशदिल न्यूजीलैंड के प्लेयर से भी एक मैच के दौरान उलझ गए थे, जिसके बाद मैच रेफरी ने उन पर 50 फीसदी का जुर्माना भी लगाया था। वहीं बता दें माउंट माउंगानुई में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवर्स में 221 रन बनाकर सिमट गई।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में इस बल्लेबाज ने तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड, ODI में किया ऐसा कमाल

रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट में क्या है बड़ा अंतर, एक क्लिक में समझें पूरी जानकारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement