Mumbai Indians Bowler Piyush Chawla: IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। मुंबई की टीम ने आईपीएल 2024 से पहले ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कैप्टन बनाया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को पीयूष चावला अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं।
चावला नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड
पीयूष चावला साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। वह आईपीएल के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के इतिहास में 179 विकेट हासिल किए हैं। युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 187 विकेट लिए हैं। अब पीयूष चावला पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। इसके लिए उन्हें 9 विकेट की जरूरत है। साथ ही चहल भी आईपीएल 2024 में खेलेंगे। ऐसे में चावला को उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं। उन्होंने आईपीएल में 183 विकेट चटकाए हैं। पीयूष चावला आईपीएल 2024 में 5 विकेट ले लेते हैं तो वह आसानी से ब्रावो को पीछे कर सकते हैं।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर:
युजवेंद्र चहल- 187 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट
पीयूष चावला- 179 विकेट
अमित मिश्रा- 173 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 171 विकेट
पिछले सीजन किया दमदार प्रदर्शन
पीयूष चावला अभी तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्ल इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था और मुंबई की टीम को कई मैच जिताए थे। उन्होंने आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे। ये उनका आईपीएल के एक सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें:
रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की खुली किस्मत, IPL 2024 में इस टीम में हुआ शामिल
IPL 2024 से बाहर हुए रॉबिन मिंज, शुभमन गिल की टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री