
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच में एक-दूसरे का आमना-सामना करने के लिए तैयार हैं। 20 जून से दोनों टीमें एक्शन में होंगी। ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी तकनीक में अहम बदलाव किया है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पंत ने खुलासा कि इंग्लैंड की स्विंग होती पिचों पर बेहतर खेलने के लिए उन्होंने अपने स्टांस को थोड़ा बदला है।
पहले टेस्ट से पहले ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वो अब टेस्ट क्रिकेट में ‘साइड-ऑन स्टांस’ अपनाएंगे, जबकि सीमित ओवरों के फॉर्मेट में वह ‘ओपन स्टांस’ के साथ बल्लेबाजी करते आए हैं। उन्होंने कहा कि यह बदलाव ज्यादातर मानसिक है लेकिन कुछ तकनीकी पहलू भी हैं। वनडे और T20 में आपको अपना स्टांस ओपन रखना होता है ताकि शॉट खेलने में आसानी हो, लेकिन इंग्लैंड में टेस्ट में थोड़ा साइड-ऑन खेलने से मदद मिलती है। यह बुनियादी तकनीकी चीज है जिसे उन्होंने बदला है।
इंग्लैंड में पंत ने जड़े हैं 2 शतक
इंग्लैंड में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी प्रभावशाली रहा है। अब तक उन्होंने यहां 9 टेस्ट मैचों में 32.70 के औसत से 556 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। पंत ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में क्रीज पर टिके रहने और स्विंग का सामना करने के लिए तकनीकी बदलाव के साथ सही मानसिकता जरूरी होती है।
इंग्लैंड में निभाएंगे अहम भूमिका
उपकप्तानी की भूमिका को लेकर भी पंत ने बेबाकी से बात की। उन्होंने कहा कि यह जरूर एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है, लेकिन जब आप क्रीज पर होते हैं, तो इन सबके बारे में नहीं सोचते। उस वक्त आप सिर्फ एक बल्लेबाज होते हैं, जिसका लक्ष्य अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होता है। उन्होंने अपनी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद अब पंत को टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में बड़ी भूमिका निभानी है। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
(PTI Inputs)