Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, तीन बल्लेबाजों ने मिलकर किया अजूबा

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, तीन बल्लेबाजों ने मिलकर किया अजूबा

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में जो काम कभी नहीं हुआ था, वो न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मुकाबले में हो गया। तीन बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक ठोककर नया कीर्तिमान बना दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 06, 2025 5:30 IST, Updated : Mar 06, 2025 6:22 IST
rachin ravindra david miller and kane williamson
Image Source : GETTY PTI रचिन रवींद्र, डेविड मिलर और केन विलियमसन

Champions Trophy Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सीजन अब समापन की ओर है। भारत के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस बीच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीत लिया। इस मैच में एक ऐसा कमाल भी हुआ है, जो इससे पहले कभी देखने के लिए नहीं मिला। मैच के दौरान तीन बल्लेबाजों ने मिलकर करिश्मा कर दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी के एक ही मैच में लगी तीन सेंचुरी

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कई बार अपने देखा होगा कि एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं, एक मैच में एक ही टीम ओर से दो सेंचुरी लगते हुए भी आपने देखी होंगी। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब एक ही मैच में तीन शतक लग गए हों। लेकिन अ​ब ऐसा भी हो गया है। न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच में पहले न्यूजीलैंड की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और इसके बाद साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने भी सेंचुरी ठोक दी। 

पहले रचिन रवींद्र और केन विलियमन ने लगाया शतक

न्यूजीलैंड की ओर से पहले सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 101 बॉल पर 108 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और एक आसमानी छक्का भी लगाया। इसके कुछ ही देर बाद पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 94 बॉल पर 102 रन बनाए। उनकी पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के आए। आमतौर पर केन विलियमसन ऐसी तेज पारी खेलने के लिए जाने नहीं जाते हैं। लेकिन इस मैच में उनका अलग ही रूप देखने के लिए मिला। 

डेविड मिलर ने ठोकी चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे तेज सेंचुरी

इसके बाद जब साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी आई तो डेविड मिलर ने शतक ठोक दिया। साउथ अफ्रीका भले ही ये मैच हार गया हो, लेकिन डेविड मिलर की पारी को याद रखा जाएगा। उन्होंने मैच की आखिरी बॉल पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। मिलर ने 67 बॉल पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने 77 बॉल पर चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले जोश इंग्लिस और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement