Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs BAN: सऊद शकील ने धमाकेदार शतक से डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में बनाया अपना दबदबा

PAK vs BAN: सऊद शकील ने धमाकेदार शतक से डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में बनाया अपना दबदबा

पाकिस्तान ने सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के शानदार शतकों के दम पर अपनी पहली पारी 448/6 रनों के स्कोर पर घोषित की। मोहम्मद रिजवान 171 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सऊद शकील ने 141 रनों की पारी खेली।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 22, 2024 18:08 IST, Updated : Aug 22, 2024 18:08 IST
saud shakeel- India TV Hindi
Image Source : AP सऊद शकील

PAK vs BAN: मेजबान पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दूसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी के दम पर 448/6 रनों के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान की पहली पारी में सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने कमाल का खेल दिखाया और शानदार शतक जड़े। सऊद शकील उस समय बल्लेबाजी करने आए जब पाकिस्तान के 3 बड़े विकेट महज 16 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद सऊद शकील ने सैम अयूब के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया और फिर सैम अयूब के आउट होने के बाद भी एक छोर संभाले रखा। अयूब के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए और सऊद के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 240 रनों की बड़ी साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को 350 के पार ले गए। इस दौरान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अपने-अपने शतक भी पूरे कर लिए।

सऊद शकील बने मेहदी हसन का शिकार

सऊद शकील 150 रन के स्कोर के करीब थे कि मेहदी हसन मिराज ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सऊद ने 261 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 141 रनों की शानदार पारी खेली और इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना शानदार बल्लेबाजी का औसत बरकरार रखा। बता दें, सऊद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत रखने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शुमार है जिसमें टॉप पर महान डॉन ब्रैडमैन काबिज है। टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत के मामलें में सऊद शकील तीसरे पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत (न्यूनतम 1000 रन)

  • 99.94 - डोनाल्ड ब्रैडमैन (6996 रन)
  • 68.53 - यशस्वी जायसवाल (1028 रन)
  • 65.17 - सऊद शकील (1108 रन)
  • 63.05 - सिड बार्न्स (1072 रन)
  • 61.87 - एडम वोजेस (1485 रन)

बता दें, 28 साल के सऊद शकील का टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज हुआ। दिसंबर 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले शकील अब तक 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 65.17 के औसत से 1108 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे दिन के खेल पर नजर डालें तो मेजबान पाकिस्तान टीम ने 448/6 रनों के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। रिजवान 171 रन बनाकर नाबाद लौटे।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement