Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए अपनी 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 02, 2022 21:19 IST
South Africa announces squad for ODI series against India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES South Africa announces squad for ODI series against India

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 17 खिलाड़ियों के इस स्क्वाड में कप्तान टेम्बा बवुमा की वापसी हुई है, वहीं पहले टेस्ट में लाजवाब गेंदबाजी करने वाले मार्को जेनसन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा वेन पार्नेल, सिसांडा मगला और जुबैर हमजा भी टीम में शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी को खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी और तीसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा।

इस टीम के टेम्बा बावुमा होंगे जबकि केशव महाराज उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट छोड़ने वाले क्विंटन डी कॉक को भी चुना गया है। ड्वेन प्रिटोरियस की टीम में वापसी हुई है, मगर चोटिल होने की वजह से एनरिक नॉर्टजे को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कूल्हे की चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज नॉर्टजे अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखे हुए है।

दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति के समन्वयक विक्टर एम ने कहा ,‘‘ यह काफी रोमांचक समूह है। चयन समिति और मैं उनके प्रदर्शन को लेकर काफी रोमांचित हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे कई खिलाड़ियों के लिये भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से बड़ा कुछ नहीं। यह उनके लिये सबसे बड़ी श्रृंखला होगी।’’ 

टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (वीसी), क्विंटन डी कॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा , तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement