Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v SA: साउथ अफ्रीका में लगातार 7वीं टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से मिली मात

IND v SA: साउथ अफ्रीका में लगातार 7वीं टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से मिली मात

3 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत से आगाज करने वाली भारतीय टीम आखिरी के दोनों मैच हारने के साथ ही सीरीज से भी हाथ धो बैठी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jan 14, 2022 05:33 pm IST, Updated : Jan 14, 2022 05:33 pm IST
IND v SA: साउथ अफ्रीका में...- India TV Hindi
Image Source : ICC/TWITTER IND v SA: साउथ अफ्रीका में लगातार 7वीं टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से मिली मात

केपटाउन। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत से आगाज करने वाली भारतीय टीम आखिरी के दोनों मैच हारने के साथ ही सीरीज से भी हाथ धो बैठी। साउथ अफ्रीका ने भारत को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में चौथे दिन  सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 212 रन का लक्ष्य दिया था जो मेजबान ने तीन विकेट खोकर हासिल किया।

साउथ अफ्रीका की तरफ से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाये। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन वह जोहानिसबर्ग में दूसरा मैच सात विकेट से हार गया था। इस तरह से भारत ने सातवीं बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवायी। दोनों टीम के बीच अब 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement