Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH vs MI: हैदराबाद और मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs MI: हैदराबाद और मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 में 22 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। पिछले साल की रनर अप टीम SRH का प्रदर्शन इस सीजन खराब रहा है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 22, 2025 01:16 pm IST, Updated : Apr 22, 2025 01:16 pm IST
SRH vs MI- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV SRH vs MI

आईपीएल 2025 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाना है। मुंबई की पलटन जीत की पटरी पर लौट चुकी है। टीम ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई थी। दूसरी ओर, हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंच पाना मुश्किल लग रहा है। टीम अब तक सात में से सिर्फ दो मुकाबले ही जीत पाई है। मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ छठे और हैदराबाद 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। 

SRH vs MI: दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 में हैदराबाद और 14 में मुंबई ने जीत दर्ज की है। यानी कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांच मैचों की बात करें तो, चार में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है और सिर्फ एक में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है। 

SRH vs MI: दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी मैच का रिजल्ट 

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आखिरी मैच इसी सीजन 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में विल जैक्स ने बैटिंग में 26 गेंदों में 36 रन बनाए और गेंदबाजी में दो विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। अब हैदराबाद की नजरें उस मैच में मिली हार का बदला लेने पर होगी।

SRH vs MI: मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

मुंबई इंडियंस: रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत की खुल गई पोल, आज फिर से बल्लेबाजी में हो सकते हैं फ्लॉप, जानें इसके पीछे की वजह

KKR vs GT मैच में हर्षा भोगले ने क्यों नहीं की कमेंट्री, सोशल मीडिया पर खुद ही किया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement