Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 99 साल पुराना कीर्तिमान, ब्रैडमैन, एलन बॉर्डर और विवि रिचर्ड्स को भी पछाड़ दिया

स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 99 साल पुराना कीर्तिमान, ब्रैडमैन, एलन बॉर्डर और विवि रिचर्ड्स को भी पछाड़ दिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने लॉर्ड्स नया इतिहास रच दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 11, 2025 07:19 pm IST, Updated : Jun 11, 2025 07:30 pm IST
Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV स्टीव स्मिथ

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज करने आए मार्नश लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। ख्वाजा तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि लाबुशेन 17 रन बनाकर आउट हुए। 15 महीने बाद वापसी करने वाले कैमरन ग्रीन भी 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ट्रेविस हेड भी सिर्फ 11 रनों का योगदान दे पाए।

एक छोर से जहां ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिर रहे थे, वहीं स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दूसरा छोर संभाले रखा और दूसरे सेशन में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। स्मिथ ने 33वें ओवर में रबाडा को चौका जड़ते हुए टेस्ट में अपना 42वां अर्धशतक जड़ा। इसके बाद सिंगल चुराते ही स्मिथ ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में 99 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रच दिया।

स्मिथ निकले सबसे आगे

दरअसल, स्टीव स्मिथ 51 रन बनाते ही लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही वॉरेन बार्डस्ले का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया। वॉरेन बार्डस्ले ने 1909 से 1926 के बीच लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 575 रन बनाए थे। अब स्मिथ के लॉर्ड्स में 591 रन हो गए हैं। उन्होंने यहां 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।

WTC फाइनल की पहली पारी में अर्धशतकीय पारी के दौरान स्मिथ महान डॉन ब्रैडमैन और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर गैरी सोबर्स से भी आगे निकल गए हैं। ब्रैडमैन ने लॉर्ड्स में 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 551 रन बनाए थे। वहीं, गैरी सोबर्स ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 571 रन बनाने का कारनामा किया था। अब स्मिथ लॉर्ड्स में टेस्ट में 600 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं।

Steve Smith

Image Source : INDIA TV
स्टीव स्मिथ

एलन बॉर्डर और विवियन रिचर्ड्स भी छूटे पीछे

स्टीव स्मिथ इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। एलन बॉर्डर ने इंग्लैंड में 25 टेस्ट मैचों में 17 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया था। वहीं, विवियन रिचर्ड्स ने 24 टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। लेकिन अब स्मिथ के नाम इंग्लैंड में 18 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं। उन्होंने महज 23 टेस्ट मैचों में यह कारनामा कर दिखाया है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement