Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार यादव का एक और कीर्तिमान, चकनाचूर कर दिया एबी डिविलियर्स का 9 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव का एक और कीर्तिमान, चकनाचूर कर दिया एबी डिविलियर्स का 9 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

SuryaKumar Yadav Record: सूर्यकुमार यादव ने क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 बॉल पर 44 रनों की विस्फोटक पारी खेलने में कामयाबी ​हासिल की।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 01, 2025 11:11 pm IST, Updated : Jun 01, 2025 11:11 pm IST
suryakumar yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY सूर्यकुमार यादव

SuryaKumar Yadav Record in IPL: सूर्यकुमार यादव आईपीएल के इस सीजन में लगातार नए नए कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं और पुराने चकनाचूर हो रहे हैं। आईपीएल में इस साल एक भी बार सूर्यकुमार यादव 25 से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं। इस बीच सूर्या ने अब से करीब 9 साल पुराना आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स का भी कीर्तिमान तोड़ दिया है। वे अब पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। सूर्या ने इस मुकाबले में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने पूरी सीजन की शानदार बल्लेबाजी

आईपीएल में शुरू से ही देखा जा रहा है कि ओपनर्स के पास सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होता है। लेकिन अगर कोई बल्लेबाज बिना ओपनिंग किए ही 700 से अधिक रन बना दे तो ये कोई करिश्मा ही कहा जाएगा। सूर्या इस बार मुंबई इंडियंस के लिए कभी तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो कभी नंबर चार पर, लेकिन हर बार उनकी बल्लेबाजी में वही धार दिखाई दी, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। 

एबी डिविलियर्स का कौन सा रिकॉर्ड सूर्या ने ध्वस्त कर दिया?

आईपीएल में नॉन ओप​नर के तौर पर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान आरसीबी के एबी डिविलियर्स के नाम पर था। उन्होंने साल 2016 में 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 687 रन बनाए थे। तब से लेकर अब तक इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ ही नहीं पाया था, इससे समझा जा सकता है कि ये कीर्तिमान कितना कठिन था। उस साल एबी डिविलियर्स ने 52.84 की औसत और 168.79 के स्ट्राइक रेट से इतने रन पीटे थे। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव उनसे आगे निकल गए हैं। उनके 700 से ज्यादा रन हो गए हैं। मजे की बात ये है कि उस साल आरसीबी की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उसे डेविड वार्नर की ​कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था और टीम पहली बार आईपीएल खिताब जीतने से चूक गई थी। 

हर मैच में सूर्या ने खेली कम से कम 25 रनों की पारी

सूर्या इस साल आईपीएल में करीब 700 रन बना चुके हैं और उनका औसत 68 के आसपास का है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट करीब 167 का है। सूर्या ने इस साल अब तक 5 अर्धशतक लगाने का काम किया है। हर बार उनके बल्ले से कम से कम 25 रन तो बना ही दिए हैं। ये भी अपने आप में एक कीर्तिमान है। जो आईपीएल ही नहीं, किसी भी टी20 टूर्नामेंट में अब तक नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि क्या सूर्या साई सुदर्शन को पीछे छोड़ ऑरेंज पर कब्जा जमा पाते हैं कि नहीं, जिसके वे अब काफी करीब पहुंच चुके हैं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement