Indian Captain Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तानी टीम को 6 विकेट से धूल चटाई है। टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं और इन दोनों प्लेयर्स ने दमदार खेल दिखाया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 171 रन बनाए। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टारगेट आसानी से चेज कर लिया। मैच के बाद भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी पत्रकार को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
भारत और पाकिस्तान में कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं: सूर्यकुमार यादव
जब एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि क्या दोनों पक्षों के बीच मानकों की खाई बहुत बड़ी हो गई है, तो सूर्यकुमार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि सर, मेरा अनुरोध है कि अब हमें भारत बनाम पाकिस्तान मैचों को प्रतिद्वंद्विता कहना बंद कर देना चाहिए। जब पत्रकार ने साफ किया कि वह प्रतिद्वंद्विता नहीं, मानकों की बात कर रहे थे। फिर इस पर भारतीय कप्तान ने चुटकी ले ली। सूर्या ने कहा कि अब प्रतिद्वंद्विता क्या है? यदि दो टीमों ने 15 मैच खेले हैं और यह 8-7 हैं, तो यह एक प्रतिद्वंद्विता है। यहां यह 13-1 (12-3) या कुछ और है। कोई मेल नहीं है। इसके बाद वह मुस्कराने लगे।
सूर्या ने अभिषेक और गिल की तारीफ में खोला दिल
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि टीम जिस तरह से आगे बढ़ रही उससे मैं खुश हूं। इससे मेरा काम आसान हो रहा है। टीम ने शुरुआती 10 ओवर्स के बाद (जब पाकिस्तान ने 91 रन बनाए थे) धैर्य नहीं खोया। मैंने ड्रिंक्स के दौरान टीम से कहा कि खेल अब शुरू होता है। गिल और अभिषेक की सलामी जोड़ी पर सूर्यकुमार ने कहा कि शुभमन और अभिषेक आग और बर्फ का मेल हैं। वे एक-दूसरे के पूरक हैं और उन्हें साथ में बल्लेबाजी करते देखना मजेदार है। लक्ष्य का पीछा करने के लिए किसी को 10-12 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
अभिषेक और गिल की तूफानी बैटिंग, भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में 6 विकेट से पीटा