Team India Predicetd Playing XI: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की, तो वहीं साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। अब इस मैच से पहले सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI क्या होगी। क्या इस मैच के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच के लिए कोई बदलाव करेंगी।
स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा करेंगी ओपनिंग
फाइनल मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा के ऊपर होगी। मंधाना इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छी फॉर्म में नजर आई हैं, उन्होंने 8 मैच में 389 रन बनाए हैं। वहीं चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल होने वाली शैफाली वर्मा भी फाइनल में बड़ी पारी खेलना चाहेंगी। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाली जेमिम रोड्रिग्ज नंबर 3 पर बैटिंग करती हुई नजर आएंगी। टीम की कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर मिडिल ऑर्डर का जिम्मा संभालेंगी। सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत ने 89 रन की शानदार पारी खेली थी।
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय महिला टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो वहां अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा पर इसका दारोमदार रहेगा। अमनजोत भी फाइनल में बल्ले और गेंद से योगदान देना चाहेगी। वहीं दीप्ति शर्मा का अनुभव इस मैच में टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। दीप्ति अब तक 8 मैच में 17 विकेट ले चुकी है। ऋचा घोष विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगी। वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज तर्रार 94 रन की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 गेंदों पर 32 रन और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 गेंद में 26 रन की पारी खेली थी।
क्रांति गौड़ और श्री चरनी पर होगी बॉलिंग की जिम्मेदारी
बॉलिंग यूनिट की बात करें तो वहां राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरनी और रेणुका सिंह ठाकुर को मौका मिल सकता है। युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह 9 विकेट ले चुकी हैं। वहीं स्पिनर श्री चरनी इस वर्ल्ड कप में अब तक 13 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि रेणुका प्रदर्शन अभी तक मिलाजुला ही देखने को मिला है, ऐसे में वह फाइनल में गेंद से छाप छोड़ना चाहेगी। पिछले मैच में राधा यादव गेंदबाजी में काफी महंगी साबित हुई थी, ऐसे में फाइनल के लिए उनकी जगह स्नेह राणा को शामिल किया जाता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है।
फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव/स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
यह भी पढ़ें
हरमनप्रीत कौर के पास फाइनल में इतिहास रचने का मौका, इस मामले में तोड़ेंगी सोफी डिवाइन का बड़ा रिकॉर्ड
IND-W vs SA-W: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बरसात, रनरअप को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये