Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्लेन या बस नहीं, टीम इंडिया पहला टेस्ट खेलने के लिए ऐसे पहुंची लीड्स, हर्षित राणा भी टीम से जुड़े

प्लेन या बस नहीं, टीम इंडिया पहला टेस्ट खेलने के लिए ऐसे पहुंची लीड्स, हर्षित राणा भी टीम से जुड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड की कड़ी चुनौती का सामना करेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 17, 2025 22:38 IST, Updated : Jun 18, 2025 15:27 IST
IND vs ENG
Image Source : BCCI ऋषभ पंत और शुभमन गिल

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस अहम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम लीड्स पहुंच गई है। खास बात ये रही कि इस दौरान तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी टीम के साथ नजर आए। उन्हें इस दौरे के लिए वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी बस या प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन से लीड्स पहुंचे। लंदन से लीड्स की दूरी लगभग 340 किलोमीटर है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रेन से लीड्स जाने का विकल्प चुना। इस यात्रा में टीम इंडिया को करीब 2 घंटा 30 मिनट का वक्त लगा। 

हर्षित राणा टीम इंडिया से जुड़े

हर्षित राणा इससे पहले भारत ए टीम का हिस्सा थे और हाल ही में कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला अनौपचारिक टेस्ट खेल चुके हैं। 23 साल के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए घोषित 18 सदस्यीय मुख्य स्क्वाड में उनका नाम नहीं था। BCCI के एक सूत्र ने जानकारी दी कि हर्षित राणा को विकल्प के तौर पर बुलाया गया है और वे सोमवार को ही टीम के साथ लीड्स पहुंचे। उन्हें बाकी खिलाड़ियों के साथ लीड्स रेलवे स्टेशन पर देखा गया, जब टीम लंदन से लीड्स के लिए रवाना हुई थी।

गिल की कप्तानी की असली परीक्षा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अब तक सिर्फ एक प्रैक्टिस मैच खेला है, जो भारत ए के खिलाफ बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वाड मुकाबला था। इसके अलावा केएल राहुल, करुण नायर, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर, ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद थे और भारत ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबला खेल चुके हैं। अब सभी की निगाहें 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें एक बार फिर हेडिंग्ले की पिच पर जोर-आजमाइश करती नजर आएंगी। इस सीरीज में युवा शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में होंगे। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement