Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सीरीज में कोरोना वायरस ने लगाई सेंध, दो मीडियाकर्मी पाए गए कोविड पॉजिटिव

एशेज सीरीज में कोरोना वायरस ने लगाई सेंध, दो मीडियाकर्मी पाए गए कोविड पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे एशेज टेस्ट में मीडिया के दो सदस्य कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Dec 19, 2021 02:20 pm IST, Updated : Dec 19, 2021 02:20 pm IST
एशेज सीरीज में कोरोना...- India TV Hindi
Image Source : GETTY एशेज सीरीज में कोरोना वायरस ने लगाई सेंध, दो मीडियाकर्मी पाए गए कोविड पॉजिटिव

Highlights

  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एशेज टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है।
  • दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रविवार को कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए।

एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज में कोरोना वायरस ने सेंध लगा ली है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे एशेज टेस्ट में मीडिया के दो सदस्य कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं। ‘एबीसी.नेट.एयू’ के अनुसार, ‘‘एडीलेड ओवल में दूसरा एशेज टेस्ट कवर कर रही मीडिया के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि वायरस के लिए नियमित परीक्षण के दौरान एक प्रसारण कर्मचारी का नतीजा पॉजिटिव आया है।’’ बाद में रविवार दोपहर दूसरा पुष्ट कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आया जो मीडियाकर्मियों के बीच था। स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि छठे दिन के नियमित परीक्षण के दौरान विदेशी मीडिया के दूसरे सदस्य का कोविड नतीजा पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति वेस्टर्न स्टैंड में मीडिया सेंटर में काम कर रहा था। वह और उसके करीबी संपर्क में आए लोग आज स्टेडियम में नहीं आए।’’

‘एबीसी ग्रैंडस्टैंड’ टीम को कहा गया है कि वह मैदान से तब तक प्रसारण नहीं कर सकते जब तक कि उन्हें दक्षिण आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती लेकिन वे दूरस्थ स्थल से आज के खेल का प्रसारण जारी रखेंगे। एबीसी ग्रैंडस्टैंड के एंड्रयू मूर ने कहा, ‘‘यात्रा इंतजामों के तहत आज सुबह मेरा परीक्षण हुआ और जब हम होटल के कमरे में वापस लौटे तो हमें कहा गया कि जहां हो वहीं रहो, तब तक एडीलेड ओवल नहीं जाएं जब तक कि दक्षिण आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और एडीलेड ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती।’’

वेबसाइट के अनुसार मूर ने कहा कि उन्हें लगता है कि ब्रिटिश मीडिया का सदस्य पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एडीलेड रेस्टोरेंट में रात्रि भोज के दौरान कोविड संक्रमित के करीबी संपर्क में आने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रविवार को कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए जो कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद सबसे बड़ी संख्या है। 

(With bhasha inputs)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement