Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अपने ही घर पर शर्मसार हुई यूएई की टीम, इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में कभी नहीं देखा था ऐसा दिन

अपने ही घर पर शर्मसार हुई यूएई की टीम, इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में कभी नहीं देखा था ऐसा दिन

IND vs UAE: एशिया कप 2025 के पहले ही मुकाबले में इतने छोटे टोटल पर आउट होकर यूएई को तौहीन झेलनी पड़ी है। उधर टीम इंडिया ने बेहद आकर्षक अंदाज में अपने नाम कर लिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 10, 2025 10:07 pm IST, Updated : Sep 10, 2025 10:07 pm IST
uae cricket team- India TV Hindi
Image Source : AP यूएई क्रिकेट टीम

India vs UAE: यूएई ने 10 सितंबर दिन बुधवार को शाम आठ बजे से पहले सोचा तक नहीं होगा कि जो काम टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में आज तक उनके साथ नहीं हुआ, वो अब होने जा रहा है। इस बार एशिया कप दुबई और आबुधाबी में खेला जा रहा है। इसका कुछ ना कुछ फायदा तो यूएई की टीम को मिलना चाहिए था, लेकिन उन्हें ऐसा शर्मसार होना पड़ा, जो शायद आने वाले कई साल तक उन्हें याद रहेगा। यूएई की टीम ने टी20 इंटरनेशनल में अपना अब तक का सबसे छोटा स्कोर बनाया है। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने पहली बार इस फॉर्मेट में विरोधी टीम को इतने छोटे स्कोर पर रोका है। 

केवल 57 रन बनाकर आउट हो गई यूएई की पूरी टीम

भारत के खिलाफ यूएई की टीम ने अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेले और पूरी टीम 13.1 ओवर में 57 रन बनाकर आउट हो गई। इससे घटिया बल्लेबाजी कोई टीम और क्या ही करेगी। ये टी20 इंटरनेशनल में यूएई का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 62 रन बनाए थे। लेकिन अब सबसे छोटा स्कोर 57 रन ही हो गया है। हालांकि शुरुआत तो यूएई ने अच्छी की थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले थे, लेकिन जैसे ही सलामी जोड़ी आउट हुई। एक एककर बाकी बल्लेबाज भी आउट होते चले गए। 

टीम इंडिया के खिलाफ किसी भी विरोधी टीम का स​बसे छोटा स्कोर

इस बीच टीम इंडिया ने भी रिकॉर्ड बना दिया है। भारत ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में किसी विरोधी टीम को 60 रन से पहले आउट कर दिया है। इससे पहले साल 2023 में न्यूजीलैंड की टीम ने 66 रन बनाए थे। लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट गया है। अब भारत के​ खिलाफ विरोधी टीम का सबसे छोटा स्कोर महज 57 रन हो गया है। साल 2018 में भारत के खिलाफ केवल 70 रन बनाए थे और आउट हो गई थी। इस तरह से देखें तो दोनों टीमों ने अपना अपना रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन एक ने जहां शानदार काम किया है, वहीं यूएई ने शर्मसार किया है। 

टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

भारतीय टीम के सामने ये एक छोटा स्कोर था और भारत ने केवल 4.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली। इस तरह से भारत ने जीत के साथ अपना खाता भी खोल लिया है और दो अंक हासिल कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। 

यह भी पढ़ें 

संजू सैमसन ने गजब की स्मार्टनेस से किया स्टंप, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने वापस ले ली अपील

जसप्रीत बुमराह ने 6 साल बाद टी20 इंटरनेशनल में किया ये काम, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हुआ कमाल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement