Saturday, April 27, 2024
Advertisement

T20 क्रिकेट में विराट के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पहली बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने किया ऐसा

Virat Kohli: आईपीएल 2024 का पहला मैच आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: March 22, 2024 20:55 IST
virat kohli- India TV Hindi
Image Source : IPL T20 क्रिकेट में विराट के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Virat Kohli IPL 2024: टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। आईपीएल 2024 का पहला मैच आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था। 

विराट कोहली ने रचा इतिहास 

विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 6 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, विराट कोहली के टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल+घरेलू टी20+फ्रेंचाइजी लीग) में 12000 रन पूरे हो गए हैं। इससे पहले टी20 क्रिकेट में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही 12000 रन का आंकड़ा छू सके हैं। वहीं, भारत की तरफ से इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने ये कारनामा नहीं किया था। 

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

क्रिस गेल - 14,562 रन

शोएब मलिक - 13360 रन
कीरोन पोलार्ड - 12900 रन
एलेक्स हेल्स - 12319 रन
डेविड वॉर्नर - 12065 रन
विराट कोहली - 12000+ रन 

सबसे कम पारियों में 12000 टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी 

345 पारियां - क्रिस गेल
360 पारियां - विराट कोहली
368 पारियां - डेविड वार्नर
432 पारियां - एलेक्स हेल्स
451 पारियां - शोएब मलिक
550 पारियां - किरोन पोलार्ड

CSK के खिलाफ 1000 रन पूरे 

विराट कोहली ने इस पारी में 15 रन पूरे करते ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए। इससे पहले सिर्फ शिखर धवन ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रन बना सके थे। 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: 20 साल के खिलाड़ी की खुली किस्मत, सीजन के पहले ही मैच में डेब्यू का मिला मौका

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 का हुआ आगाज, सीजन के पहले मैच में इन प्लेइंग 11 के साथ उतरी दोनों टीमें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement