Monday, May 13, 2024
Advertisement

कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा कीर्तिमान, तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50-50 इंटरनेशनल मैच जीतने का कारनामा किया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 06, 2021 13:44 IST
Virat Kohli, BCCI, New Zealand, South Africa- India TV Hindi
Image Source : AP Virat Kohli

Highlights

  • भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों के बड़े अतंर से हराया
  • टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में अपनी 50वीं जीत दर्ज की
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत (372 रनों से) दर्ज करने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50-50 इंटरनेशनल मैच जीतने का कारनामा किया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। कोहली की कप्तानी में भारत ने अपना यह 50वां मैच जीता है।

इसके साथ भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, 2nd Test : भारत ने न्यूजीलैंड पर 372 रनों की बड़ी जीत के साथ 1-0 से सीरीज की अपने नाम

कप्तान कोहली की इस उपलब्धि पर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई भी दी है। 

एक्टिव टेस्ट कप्तानों का जीत प्रतिशत (न्यूनतम 10 मैच)

59% - विराट कोहली

58% - केन विलियमसन
53% - स्टीव स्मिथ
50% - फाफ डू प्लेसिस
48% - जो रूट
48% - टिम पेन
44% - दिमुथ करुणारत्ने
38% - एंजेलो मैथ्यूज
31% - दिनेश रामदीन
31% - सरफराज अहमद

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम 540 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 140 के साथ अपनी शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र और हेनरी निकोल्स दिन की शुरुआत करने मैदान पर उतरे लेकिन भारतीय स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए खेल के पहले घंटे में किवी टीम को 167 रनों पर समेट दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घूटने, जीत से 5 विकेट दूर टीम इंडिया

इससे पहले मुकाबाले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत के इस स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड सिर्फ 62 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

हालांकि भारत ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित किया। इस तरह न्यूजीलैंड के सामने भारत ने 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

यह भी पढ़ें- Jr Hockey World Cup 2021:अर्जेंटीना ने छह बार की चैंपियन जर्मनी को 4-2 से हराकर जीता खिताब

भारत के लिए गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 8 विकेट लिए जबकि जयंत यादव को 5 सफलता हासिल हुई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement