Washington Sundar, India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच के बाद ही करारा झटका लगा है। टीम इंडिया ने मैच तो जीत लिया, लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं। वे अब सीरीज के बचे हुए दो मैच नहीं खेल पाएंगे। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने भी कर दी है, उनकी जगह रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा।
वॉशिंगटन सुंदर की जगह आयुष बदोनी की टीम इंडिया में एंट्री
भारतीय टीम ने साल 2026 का जीत के साथ आगाज किया है। बड़ोदरा में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड केा पहले वनडे में चार विकेट से हरा दिया है। हालांकि टेंशन की बात ये हो गई कि वॉशिंगटन सुंदर पहले ही मैच में चोटिल हो गए। पहले उनकी चोट को देखा गया। जब पता चला कि वे अगला मैच नहीं खेल पाएंगे तो उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई ने मैच के एक दिन यानी सोमवार को ऐलान किया कि अब सुंदर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आयुष बदोनी को टीम में शामिल करने की घोषणा की गई है।
आयुष बदोनी ने आईपीएल से कमाया नाम, आईपीएल में खेल रहे हैं
आयुष बदोनी ने आईपीएल में खेलकर अपना नाम कमाया है, हालांकि ये पहली बार है, जब उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आया है। वे जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा, इसलिए वे सीधे रोजकोट ही पहुंचेंगे। हालांकि इस बात की संभावना कम है कि आयुष बदोनी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि उनका डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है।
आयुष बदोनी का अब तक ऐसा है रिकॉर्ड
आयुष बदोनी ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21 मैच खेलकर 1681 रन बनाए हैं। यहां उनके चार शतक और सात अर्धशतक हैं। बात अगर लिस्ट ए क्रिकेट की करें तो वहां उन्होंने 27 मैच खेलकर 693 रन बनाने का काम किया है। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक हैं। टी20 क्रिकेट में आयुष बदोनी ने 96 मैच खेलकर 1788 रन बनाए हैं। इसमें वे अब तक 10 अर्धशतक लगा चुके हैं। देखना होगा कि क्या आयुष बदोनी को अब इंटरनेशनल मैच में भी डेब्यू का मौका मिलता है या फिर इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली फिर से बनेंगे नंबर एक बल्लेबाज, रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में होगा जबरदस्त नुकसान!
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक और झटका! न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी