Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्लेऑफ में किस टीम का किससे होगा मुकाबला? RCB v LSG मैच पर टिकी सबकी निगाहें, GT को सता रहा ये डर

प्लेऑफ में किस टीम का किससे होगा मुकाबला? RCB v LSG मैच पर टिकी सबकी निगाहें, GT को सता रहा ये डर

IPL 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के आखिरी लीग मैच के नतीजे पर निर्भर है। इस मुकाबले से तय होगा क्वालीफायर-1 और एलीमिनेटर में कौन किससे भिड़ेगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 27, 2025 07:35 am IST, Updated : May 27, 2025 07:35 am IST
RCB v LSG - India TV Hindi
Image Source : AP RCB v LSG लीग स्टेज मैच

IPL 2025 में भले ही अंतिम-4 टीमों का फैसला हो चुका हो लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया है कि प्लेऑफ राउंड में किस टीम का किससे मुकाबला होगा। यही वजह है कि आखिरी लीग स्टेज मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच बना है। पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ का टिकट मिल चुका है, लेकिन अब तक प्लेऑफ के शेड्यूल की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। अब सारी निगाहें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मैच पर टिकी हैं। इस मुकाबले के नतीजे के साथ ही प्लेऑफ का शेड्यूल भी तय हो जाएगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले के नतीजे के बाद कैसा हो सकता है प्लेऑफ का शेड्यूल 

क्या है समीकरण?

अगर RCB की टीम आज इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ को हरा देती है, तो गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे पायदान से लुढ़ककर तीसरे स्थान पर चली जाएगी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर फिनिश करेगी। ऐसे में  क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 खेलेगी। 

अगर RCB की टीम लखनऊ को हरा देती है:-

  • क्वालीफायर-1: पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • एलीमिनेटर: गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियन्स

अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को हराने में सफल हो जाती है, तो गुजरात टाइटन्स को क्वालीफायर-1 में खेलने का मौका मिलेगा। वहीं, रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर ही फिनिश करेगी। इस स्थिति में एलीमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियन्स आमने-सामने होंगे। 

अगर लखनऊ सुपर जायंट्स जीत जाती है:-

  • क्वालीफायर-1: पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स
  • एलीमिनेटर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियन्स

क्यों अहम है यह मुकाबला?

इस सीजन की पॉइंट्स टेबल इतनी टाइट है कि अंतिम लीग मैच के बाद ही टॉप-4 की पोजिशन और प्लेऑफ का शेड्यूल तय हो पाएगा। जहां पंजाब किंग्स पहले ही 19 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं बाकी तीन टीमों के बीच मुकाबला बेहद कांटे का है। गुजरात टाइटंस 14 मैचों में 18 पॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर है। RCB के 13 मैचों में 17 पॉइंट हैं और वह तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस 17 पॉइंट के साथ चौथे पायदान पर काबिज है। आज लखनऊ में खेला जाने वाला आखिरी लीग स्टेज मुकाबला पूरे प्लेऑफ का चेहरा बदल सकता है। सभी की निगाहें इसी मुकाबले पर टिकी हैं क्योंकि यहीं से तय होगी कौन सी टीम किसके खिलाफ, कब और कहां खेलेगी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement